देश

आय से अधिक संपत्ति मामले में हिमाचल CM वीरभद्र ED के सामने हुए पेश

VIRBHANDRA SINGH आय से अधिक संपत्ति मामले में हिमाचल CM वीरभद्र ED के सामने हुए पेश

नई दिल्ली। आय से अधिक संपत्ति के मामले में कानूनी कार्यवाही का हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सामना कर रहे है। इस कार्यवाही की वजह से गुरुवार (20-4-17) को ईडी के सामने पेश हुए जहां पर उनसे जब्त किए गए दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई।

VIRBHANDRA SINGH आय से अधिक संपत्ति मामले में हिमाचल CM वीरभद्र ED के सामने हुए पेश

ईडी ने इस मामले में पहले वीरभद्र को समन भेजा था जिसके बाद वो उनके समक्ष पेश हुए। हालांकि 13 अप्रैल को ही उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने पेश होने का आदेश दिया था लेकिन उस समय उन्होंने किसी जरुरी काम में व्यस्तता का हवाला दिया था।

बता दें कि इस मामले मे निदेशालय वीरभद्र के खिलाफ धनशोधन रोकथाम कानून एक्ट के तहत जांच कर रहा है। उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री रहते हुए परिवार को करोड़ो रुपये मिलने का मामला है। वहीं सीबीआई इस मामले पर पहले ही आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। ये आरोप पत्र आय के स्त्रोंतो से करीबन 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा करने के मामले में दायर किया गया है।

Related posts

पहले बेटी फिर पत्नी और खुद को गोलियों से उड़ाया, पुलिस ने बरामद किया तीन शव

bharatkhabar

मप्रः सीधी के चुरहट में भाषण के वक्त रुके अमित शाह, गुजराती में बोले और विधानसभाओं के नाम कहां

mahesh yadav

प्यार में युगल ने पिस्टल से गोली दागकर दी जान, बाड़मेर का सनसनीखेज वाकया

bharatkhabar