featured देश यूपी

योगी सरकार की तीसरी बैठक: जानिए किन एयरपोर्ट का बदला नाम ?

YOGI CABINET योगी सरकार की तीसरी बैठक: जानिए किन एयरपोर्ट का बदला नाम ?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में गोरखपुर एयरपोर्ट का नाम बदलकर योगी गोरखनाथ एयरपोर्ट करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ है। इसके साथ ही विकलांग विकास विभाग का नाम भी बदल गया है। अब इसको दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग कहा जाएगा।

YOGI CABINET योगी सरकार की तीसरी बैठक: जानिए किन एयरपोर्ट का बदला नाम ?
कैबिनेट के अहम फैसले:-

गोरखपुर हवाई अड्डे के सिविल टर्मिनल नाम योगी गोरखनाथ होगा
20 नए कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाएंगे
फिल्म एक थी रानी ऐसी भी को टैक्स फ्री करने का प्रस्वात
आगरा एयरपोर्ट का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का प्रस्ताव
विकलांग विकास विभाग का नाम बदला, दिव्यांग जन सशक्तिकरण हुआ

गौरतलब है कि योगी कैबिनेट की पिछली दो बैठकों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मेनिफेस्टो में किए गए वादों के अनुसार फैसले लिए गए।

Related posts

अभिनेता इशान खट्टर ने लगवाई वैक्सीन, प्रशासन की व्यवस्थाओं को सराहा

Nitin Gupta

Amritpal Singh News: अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने किया भगोड़ा घोषित, जालंधर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू

Rahul

‘एक एसपी साहब ऐसे भी’, इनके पास है सभी अपराधियों की ‘क्राइम कुंडली’

Rahul srivastava