देश Breaking News

एमसीडी चुनाव: भाजपा ने वार्ड नं.1 नरेला की उम्मीदवार सविता खत्री को पार्टी से निकाला

BJP एमसीडी चुनाव: भाजपा ने वार्ड नं.1 नरेला की उम्मीदवार सविता खत्री को पार्टी से निकाला

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी चुनावों में वार्ड नं.1 नरेला से पार्टी की उम्मीदवार सविता खत्री को तत्काल प्रभाव से पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि ‘नरेला वार्ड से पार्टी की प्रत्याशी सविता खत्री को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जा रहा है| अब वह इस चुनाव में पार्टी की आधिकारिक प्रत्याशी नहीं हैं। पार्टी सविता खत्री को निष्कासित करती है।

BJP एमसीडी चुनाव: भाजपा ने वार्ड नं.1 नरेला की उम्मीदवार सविता खत्री को पार्टी से निकाला

दरअसल-रविवार को आम आदमी पार्टी सरकार में ‘सेक्स स्कैंडल’ के आरोप में मंत्री पद से हटाए गए संदीप कुमार से भाजपा प्रत्याशी ने अपना चुनाव प्रचार कराया था। जिसके बाद पार्टी के ऊपर आरोप लगा कि जिस आप विधायक को खुद आम आदमी पार्टी ने निलंबित किया और भाजपा खुद जिसको बलात्कारी कहती है उससे कैसे चुनाव प्रचार करवा सकती है।

भाजपा पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी पर निशाना साध चुकी है, जिसमें संदीप कुमार को बलात्कारी लिखा गया है। पार्टी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि ‘आम आदमी पार्टी के किसी भी आपराधिक तत्व के साथ जिनके ऊपर बलात्कार जैसे घिनौने आरोप हैं उनके साथ किसी भी तरह की सांठगांठ और मेल-मिलाप कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों का भाजपा के अंदर कोई स्थान न था, न है और न होगा।

उल्लेखनीय है कि तकनीकी रूप से सविता खत्री अब भाजपा की उम्मीदवार रहेंगी क्योंकि पार्टी ने उनको अपना प्रत्याशी बनाया था और नाम वापस लेने की तारीख अब निकल चुकी है। नरेला वार्ड से कमल के निशान पर अब भी पार्टी से निष्कासित सविता खत्री ही चुनाव लड़ेंगी।

Related posts

ईरान में एक बार फिर आया उबाल कहा- अमेरिका से जल्द लेंगें कासिम सुलेमानी की मौत का बदला

Trinath Mishra

फिल्म की शूटिंग करने पंजाब पहुंची जाह्नवी कपूर, किसानों ने शुरू होने से पहले ही बंद करा दी

Aman Sharma

मेट्रो किराया पर सीएम केजरीवाल की नाराजगी, ‘मेट्रो में लोग नहीं होंगे तो फायदा कैसे होगा ?’

Pradeep sharma