Breaking News featured देश पंजाब मनोरंजन

फिल्म की शूटिंग करने पंजाब पहुंची जाह्नवी कपूर, किसानों ने शुरू होने से पहले ही बंद करा दी

85ad2f82 0899 4bd0 a9f8 28f06fb7e0a9 फिल्म की शूटिंग करने पंजाब पहुंची जाह्नवी कपूर, किसानों ने शुरू होने से पहले ही बंद करा दी

बाॅलीवुड। देश में कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को करी दो महीने होने को आए हैं। लेकिन सरकार और किसानों के बीच हुई बैठकों में कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है। जिसके चलते आज सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर रोक लगाने की मांग की है। इसी बीच आज बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग करने के लिए पंजाब पहुंची, जहां उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। शूटिंग शुरू होने से पहले ही किसान संगठन के कुछ सदस्य मौके पर पहुंच गए और शूटिंग को रूकवा दिया। जिसके बाद जाह्नवी कपूर को कुछ ऐसा करना पड़ा जिसके बाद ही शूटिंग शुरु हुई।

किसान संगठन के सदस्यों ने शूटिंग रूकवाई-

बता दें कि जाह्नवी कपूर पनी फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग करने के लिए पंजाब के बस्सी पठानां पहुंची थी। पूरी तैयारियां हो चुकी थी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तभी वहां पर किसान संगठन के सदस्य वहां आ पहुंचे और उन्होंने शूटिंग रुकवा दी। किसानों ने इस दौरान नारेबाज़ी भी की। उन्हें काफी समझाया गया लेकिन वो नहीं माने तब जाकर जाह्नवी को ही कुछ ऐसा काम करना पड़ा जिसके बाद ही फिल्म की शूटिंग शुरु हो सकी। किसानों के बढ़ते प्रदर्शन के बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर कपूर ने उनके हक में स्टेटस डाला और किसानों को लेकर काफी सकारात्मक बातें कहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद ही प्रदर्शनकारी माने और उन्होंने फिल्म की शूटिंग की इजाज़त दी और तब जाकर शूटिंग शुरु हुई। ये फिल्म सिद्धार्थ सेनगुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं। जिसका पहला शेड्यूल मार्च तक पूरा होगा।

Related posts

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पाए जाने से देहरादून जनपद रेड जोन घोषित 

Shubham Gupta

दिल बेचारा की एक्ट्रेस को था थायराइड कैंसर, जानिए कैसे लेते है ये जान..

Rozy Ali

मोदी हैं भारत के तीसरे सबसे कामयाब प्रधानमंत्रीः गुहा

kumari ashu