खेल

रियो ओलम्पिक (टेनिस) : सानिया, प्रार्थना हारकर बाहर

sania with prarthana रियो ओलम्पिक (टेनिस) : सानिया, प्रार्थना हारकर बाहर

रियो डी जेनेरियो। शीर्ष भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार प्रार्थना थोंबारे के साथ रियो ओलम्पिक-2016 के पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं। सानिया-प्रार्थना की जोड़ी को महिला युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में शुआई पेंग और शुआई झांग की चीनी जोड़ी ने तीन सेटों में 7-6(6), 5-7, 7-5 से हराया। सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सानिया और प्रार्थना को पहले सेट से ही संघर्ष करना पड़ा। भारतीय जोड़ी 70 मिनट के कठिन संघर्ष के बाद यह सेट टाई ब्रेकर तक तो खींचने में सफल रही, लेकिन टाई ब्रेकर में वे अपनी लय कायम नहीं रख पाईं।

sania with prarthana

पहला सेट गंवाने के बाद सानिया ने जरूर वापसी की और दूसरे सेट में जीत हासिल कर मैच में बराबरी कर ली। हालांकि चीनी जोड़ी ने तीसरे और निर्णायक सेट में सानिया-प्रार्थना को कड़ी टक्कर दी और अंतत: जीत हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया। सानिया-प्रार्थना ने हालांकि दो घंटे 44 मिनट तक चीनी जोड़ी को कठिन संघर्ष करने के लिए मजबूर किया।

 

Related posts

भारत vs इंग्लैंड महिला टी 20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाला सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द 

Rani Naqvi

बेंगलुरु टेस्ट: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

kumari ashu

भारत vs पाकिस्तान: मैच देखने के लिए भारत में लगीं बड़ी-बड़ी स्क्रीन, पाक में मिठाईयां बननी शुरू

Saurabh