राजस्थान

देश के लिए मील का पच्थर साबित होगा जीएसटी बिल: सांसद सुमेधानन्द

sumedhanand देश के लिए मील का पच्थर साबित होगा जीएसटी बिल: सांसद सुमेधानन्द

झुंझुनूं। सीकर के सांसद सुमेधानंद महाराज ने भाजपा के शासन में एक जून से जारी किए जाने वाले जीएसटी कानून पर कहा की ये मील का पत्थर साबित होगा। सुमेंधानंद माहाराज ने कहा की इस कानून के पारित हो जाने के बाद कोई भी व्यापारी अलग-अलग प्रांतो से माल मंगवाने पर उसकी जानकारी छुपा नहीं पाएगा। बता दें की ये कानून काफी सालों से लोकसभा और राज्यसभा में रुका हुआ था, लेकिन अब इसे दोनो सदनों में पारित किया जा चुका है।

sumedhanand देश के लिए मील का पच्थर साबित होगा जीएसटी बिल: सांसद सुमेधानन्द

जिला मुख्यालय पर श्रीगोपाल गौशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि अब ड्राईविंग लाइसेंस लेना भी आसान नहीं होगा। मोटर व्हीकल एक्ट में सरकार द्वारा संशोधन किए गए है। ड्राईविंग लाइसेंस गाड़ी चलाकर कम्प्यूटराइज्ड पद्धति से ओके होने पर ही लाइसेंस जारी होगा। इस दौरान सीकर सांसद ने गौशाला में तुलादान भी किया। इस अवसर पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में भी चर्चा करते हुए श्रीगोपाल गौशाला की सराहना की। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता व सचिव सुभाष क्यामसरिया ने गौ माता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related posts

मुखबिर योजना की राशि बढ़ी, अब मिलेंगे ढाई लाख रुपये

Anuradha Singh

राजस्थान के सीएम गहलोत ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया, जाने बजट पेश करते हुए क्या किया

Rani Naqvi

छठें चरण का मतदान: छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान खत्म, बंगाल व बिहार में हुआ हंगामा

bharatkhabar