featured Breaking News देश

राज्यरानी एक्सप्रेस हादसाः सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

Rajya Rani Express accident राज्यरानी एक्सप्रेस हादसाः सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

रामपुर। यूपी के रामपुर में हुए ट्रेन हादसे के बाद केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मामले के जांच के आदेश जारी कर दिए है। एक तरफ जांच के लिए टीम का गठन कर घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है तो दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में घायल हुए यात्रियों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्य पूरी तेजी से चलाने के निर्देश देते हुए मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव गृह को इन कार्यों की प्रभावी मॉनीटरिंग करने को कहा गया है।

Rajya Rani Express accident राज्यरानी एक्सप्रेस हादसाः सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

योगी की घोषणा के मुताबिक इस ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 50000 ओर सामान्य रुप से घायलों को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।

कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि मेरठ से राज्य रानी सुबह करीब 5 बजे रवाना हुई थी। रामपुर से करीब चार किमी पहले अचानक ट्रेन में झटके लगे और डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। आनन-फानन में ट्रेन में सवार यात्री बाहर आए तो उन्होंने देखा कि ट्रेन पटरी से उतरी हुई है। इस बारे में जब स्थानीय लोगों ने पुलिस और रेलवे मंत्रालय को जानकारी दी तो मौके पर रेस्कयू टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने का काम शुरू किया। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली।

ट्रेन के रूट पर नजर

बता दें कि यह ट्रेन मेरठ से सुबह 4.55 पर रवाना होती है, जो हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए दोपहर 1:10 पर लखनऊ पहुंचती है।

Related posts

हाजिन में आतंकियों की धरपकड़ के लिए चलाया गया तलाशी अभियान

Rani Naqvi

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 43.63 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

माल्या की तरह माया भी पैसा लेकर भागने की फिराक में: मौर्या

bharatkhabar