उत्तराखंड

गर्मी का कहरः तपती धरती, आग उगल रहा आसमाान

Garmi गर्मी का कहरः तपती धरती, आग उगल रहा आसमाान

देहरादून। अप्रैल का महीने के अभी 15 ही दिन गए है कि सूरज ने आग उगलना शुरू कर दिया है। पारा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, कई राज्यों में तो गर्मी अपना कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

Garmi गर्मी का कहरः तपती धरती, आग उगल रहा आसमाान

इस बार गर्मी ने उत्तराखण्ड में भी अपना प्रचंड रूप देखने को मिलेगा। अभी से ही मैदानी क्षेत्रों में पारा 35 से 36 के बीच तो वहीं पहाड़ में 26 डिग्री के बीच चल रहा है। मार्च में पारे ने उछाल भरी तो अप्रैल की शुरुआत में चार दिन हुई बारिश-बर्फबारी के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। फिर से पारे की उछाल से पहाड़ और मैदान दोनों तपने लगे हैं।

वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताकिब शुक्रवार को आसमानसाफ रहने से लेकर आंशिक रुप से बादल छाये रहेंगे। उत्तराखण्ड में कहीं-कहीं विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जिले में गर्जन के साथ हल्की वर्षा की सम्भावना है। राजधानी देहरादून की बात करे तो यहां सांय को आंशिक रुप से बादल छाने की सम्भावना। अधिकतम तापमान क्रमशः 36 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा।

Related posts

जलीय जंतुओं द्वारा 5 राज्यों में साफ होगी गंगा, खोले जाएंगें ब्रीडिंग सेंटर

bharatkhabar

खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड को आगे लाने के लिए इन्फ्रास्टक्चर की तैयारी पर जोर

piyush shukla

गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाला आदेश आज हुआ निरस्त

Trinath Mishra