देश featured

नागपुर दौरे पर पीएम मोदी, थर्मल बिजली परियोजना का किया उद्घाटन

PM Modi नागपुर दौरे पर पीएम मोदी, थर्मल बिजली परियोजना का किया उद्घाटन

नागपुर। बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर पीएम मोदी ने नागपुर के कोराडी थर्मल पावर स्टेशन में1,980 मेगावाट की थर्मल बिजली परियोजना का उद्घाटन किया। परियोजना का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि ये राष्ट्र को समर्पित है। बता दें कि अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी नागपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले है।

PM Modi नागपुर दौरे पर पीएम मोदी, थर्मल बिजली परियोजना का किया उद्घाटन

दीक्षाभूमि में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

नागपुर में कार्यक्रम के सिलसिलेवार में बिजली परियोजना का शुभारंभ करने के बाद मोदी ने दीक्षाभूमि में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीश, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले भी उपस्थित थे। नरेंद्र मोदी के नागपुर पहुंचने पर बारा चौक पर उनका भव्य स्वागत किया गया और साथ ही नागपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

दीक्षाभूमि क्यों है खास

बता दें कि दीक्षाभूमि वो जगह हैं जहां पर बाबा साहेब ने 4 अक्टूबर 1956 को अपने हजारों समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म को अपनाया था। त्रिशरण, पंचशील और अपनी 22 प्रतिज्ञाएं देकर डॉ॰ आंबेडकर ने हिंदू दलितों का धर्मपरिवर्तन किया।

एक नजर में मोदी का कार्यक्रम

12.25 बजे मोदी मनकापुर के डिवीजनल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में नीति आयोग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में दीक्षाभूमि से जुड़े डाक टिकट का अनावरण करेंगे। साथ ही वहां मौजूद लोगों को भी संबोधित करेंगे।

Related posts

Sheetala Saptami 2022: शीतला सप्तमी का व्रत आज, इस व्रत कथा के पाठ से मिट जाएंगे सभी कष्ट

Neetu Rajbhar

चाइना पहुंचने से पहले ही चीन ने की ममता के साथ मीटिंग कैंसिल

Breaking News

वर्ल्ड कप 2023 : 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड कप के खेले जाएंगे 48 मुकाबले, ICC ने शेड्यूल किया जारी

Rahul