उत्तराखंड

प्रदेश के विकास के लिए सीएम ने युवाओं से मांगा सहयोग

trivender singh rawat प्रदेश के विकास के लिए सीएम ने युवाओं से मांगा सहयोग

देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक के बाद एक विकास कार्यों की समीक्षा कर उसमें तेजी लाने के प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश का विकास बेहतर और अच्छा हो सकें इसके लिए रावत ने युवाओं का सहयोग मांगा है। गुरुवार(13-04-17) को राजधानी देहरादून के एक कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि छात्र सिर्फ देश का भविष्य निर्धारित नहीं करेंगे बल्कि वर्तमान में हो रहे विकास को भी दिशा देंगे।

trivender singh rawat प्रदेश के विकास के लिए सीएम ने युवाओं से मांगा सहयोग

कार्यक्रम में आगे बोलते हुए रावत ने कहा कि सभी युवाओं में भविष्य ही नहीं वर्तमान होने चाहिए। उन्हें आज से ही देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को ध्येयवादी होना आवश्यक है, बिना ध्येय के किसी भी युवा का जीवन व्यर्थ है।

रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास में डीएवी विद्यालयों का एक बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी ने समाज में पनप रही कुरीतियों पर कुठाराघात कर समाज को कुरीतियों से बचाने का काम किया। रावत ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को प्रदेश एवं देश के विकास में अपना योगदान देने को आगे आना होगा।

Related posts

उत्तराखंड विधानसभा में गाय को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

rituraj

सूबे के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना, दून में हो रही बारिश

Rani Naqvi

भाजपाईयों ने जेपी नड्डा का गर्मजोशी से किया स्वागत, मुख्यमंत्री ने कही ये बात

Trinath Mishra