featured देश

1 मई से इन पांच राज्यों में रोजाना तय होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

petrol 1 मई से इन पांच राज्यों में रोजाना तय होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

नई दिल्ली। सत्ताधारी केंद्र सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। 1 मई से देश के 5 बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत रोजाना तय की जाएगी। इन पांच राज्यों में पुद्चेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ शामिल है। अगर अभी की बात करें तो ये कीमत हर 15 दिन के अंतराल पर तय की जाती है।

Petrol 1 मई से इन पांच राज्यों में रोजाना तय होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

सरकार की योजना के अनुसार देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत नियमित तौर पर डायनमिक प्राइसिंग के आधार पर की जानी है। फिलहाल केंद्र पांच शहरों में इस योजना को प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु करेगा और सफलता मिलने के बाद इसे देशभर में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

बता दें कि बीते कुछ समय से तेल कंपनियां भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल के दामों को रोजाना तय करने की मांग कर रही थी जिसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया। ऑयल कंपिनियों की बात करें तो इन शहरों में उनके करीबन 200 आउटलेट्स है।

Related posts

कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर तिरंगे से ऊपर दिखा बीजेपी का झंडा, सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद, बीजेपी बोली- मरने वाले की इच्छा का सम्मान

Saurabh

नोएडाः सेक्टर 58 के पार्क में नवाज अदा करने पर रोक, प्रशासन ने भरवाया पानी

mahesh yadav

ग्राम्य विकास सचिव ने किया ऐलान, रिवर व्यू फैक्ट्री को ग्रोथ सेंटर के रूप में करेंगे विकसित

Trinath Mishra