featured देश

J&K: बडगाम में मतदान केंद्र के नजदीक फेंका गया पेट्रोल बम

badgam J&K: बडगाम में मतदान केंद्र के नजदीक फेंका गया पेट्रोल बम

श्रीनगर। रविवार को भारत के नौ राज्यों में एक लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के बड़गांव के दलवान पाक्करपोरा क्षेत्र में मतदान केंद्र के पास प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प होने की खबर आ रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इस झड़प में दो लोगों मौत होने की खबर मिल रही है।

badgam J&K: बडगाम में मतदान केंद्र के नजदीक फेंका गया पेट्रोल बम

अधिकारियों का कहना है कि घाटी में आज हो रहे अपचुनाव के मतदान से कफा होकर प्रदर्शनकरियों ने मतदान केंद्रों पर पेट्रोल बम भी फेंका है। बाडगाम के अलावा कई जगहों पर हिंसक घटनाओं की खबरें आ रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यहां हो रहे हैं मतदान

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिन राज्यों में आज उपचुनावों के लिए मतदान हो रहे हैं उनमें धेमाजी सुरक्षित, हिमाचल प्रदेश की धोरंज सु, मध्य प्रदेश की अटेर व बांधवगढ़ सु, पश्चिम बंगाल की कांठी दक्षिण, दिल्ली की राजौरी गार्डन, राजस्थान की धौलपुर, कर्नाटक की नंजनगुड गुंडुलूपेट और झारखंड की लिटीपारा सु सीट शामिल है।

Related posts

दीवार से टकराया एयर इंडिया का विमान, करानी पडी इमरजेंसी लैंडिंग

mahesh yadav

आप के महरौली विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला, कार्यकर्ता की हुई मौत

Rani Naqvi

जालंधर, अमृतसर, फगवाड़ा और फिरोजपुर के अपराधियों का होगा कोरोना चेकअप

Shubham Gupta