featured देश राज्य

दीवार से टकराया एयर इंडिया का विमान, करानी पडी इमरजेंसी लैंडिंग

gfdg दीवार से टकराया एयर इंडिया का विमान, करानी पडी इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली: एयर इंडिया का विमान IX-611 हादसे का शिकार होने से बचा है. देर रात रात करीब डेढ़ बजे तमिलनाडु के त्रिची से दुबई के लिए एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरी थी. उड़ान के दौरान विमान एयरपोर्ट की सेफ्टी वाल यानी चारदीवारी से टकराया था.

gfdg दीवार से टकराया एयर इंडिया का विमान, करानी पडी इमरजेंसी लैंडिंग
प्रतीकात्मक तस्वीर

DGCA ने जांच के आदेश दिए

एक्सीडेंट के बाद विमान का संपर्क ATC से टूट गया था. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग मुम्बई एयरपोर्ट पर सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर हुई. फिलहाल विमान पार्किंग एरिया में है. राहत की खबर ये है कि सभी 130 यात्री सुरक्षित हैं. DGCA ने जांच के आदेश दिए हैं.

एयर इंडिया ने बयान दिया

साथ ही एयर इंडिया ने बयान दिया है कि जांच चल रही है और पायलट और को पायलट को फिलहाल रोस्टर से हटा दिया गया है. आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब कोई विमान हादसे का शिकार होने से बचा है। गनीमत की बात यह है कि इस हादसे में किसी प्रकार का नुकसान नहीं है।

Related posts

Syed Modi International: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का कमाल, महिला एकल का जीता खिताब

Saurabh

देश में ऐतिहासिक अगोरी किला घूमने आए एक और विदेशी नागरिक के साथ मारपीट

Rani Naqvi

कश्मीर में 4जी, 3जी इंटरनेट स्पीज को 2जी करने का निर्देश

Pradeep sharma