यूपी

महिलाआें ने किया शराब बंदी का समर्थन, सीएम को सौंपेंगी ज्ञापन

25 महिलाआें ने किया शराब बंदी का समर्थन, सीएम को सौंपेंगी ज्ञापन

बलिया। बिहार सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी शराब बंदी को लेकर विरोध का स्वर अब गूँजने लगा हैं। बलिया में शराब बंदी को लेकर जगह जगह तोड़ फोड़ तथा आगजनी देखने को मिल रही है लेकिन बलिया जनपद में शराब बंदी को लेकर विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्थान के बैनर तले संध्या पांडे की अध्यक्षता में सैकड़ो महिलाओं ने नारायणी टाकीज में हस्ताक्षर अभियान चलाई।

25 महिलाआें ने किया शराब बंदी का समर्थन, सीएम को सौंपेंगी ज्ञापन

हजाराें की संख्या में उत्तर प्रदेश मे दारू छोडों मुहीम का महिलाओं ने हिस्सा बनकर शराब बंदी का समर्थन किया हैं। महिला नेत्री द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शराब को पूरी तरह से शराब बंद का आवाहन किया। इतना ही नही बलिया सदर विधायक आनंद स्वरुप शुक्ला के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित करते हुए ज्ञापन देने की बात की भी बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि शराब बंदी के खिलाफ महिलाएं अपना पत्रक देंगी।

rp sanjay tiwari Baliya महिलाआें ने किया शराब बंदी का समर्थन, सीएम को सौंपेंगी ज्ञापन -संजय कुमार तिवारी

Related posts

नारायण स्वामी की समाधि पर ब्रजरस व खरी-खरी पुस्तक का किया गया विमोचन

Rahul

सोशल मीडिया पर पैनी नज़र, खुराफाती बचकर जाएंगे किधर

Shailendra Singh

प्रयागराज में सड़कों पर आवारा पशुओं का तांडव, राहगीर परेशान

Shailendra Singh