देश

कश्मीर में 27वें दिन भी कर्फ्यू जारी

kashmir 1 कश्मीर में 27वें दिन भी कर्फ्यू जारी

श्रीनगर। कश्मीर में गुरुवार को लगातार 27वें दिन भी कर्फ्यू और बंद जारी है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अदिजान क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 50 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों और अन्य वाहनों में आग लगा दी। दक्षिण कश्मीर के कोइल, बिजबेहरा और अन्य स्थानों पर भी विरोध रैलियां और मार्च हुए।

kashmir

प्रदर्शनकारियों ने श्रीनगर के एटीएम गार्ड के रूप में काम कर रहे युवा के शव के साथ मार्च किया। सुरक्षा गार्ड की रहस्य परिस्थितियों में मौत हो गई थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कहना है कि उसे पेलेट बंदूक से गोली मारी गई है।प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां, कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग और श्रीनगर के कुछ हिस्सों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाने का फैसला किया।गौरतलब है कि आठ जुलाई को सुरक्षाबलों द्वारा हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराए जाने के बाद उपजी हिंसा में 52 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 50 नागरिक और दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

 

Related posts

OYO OFFER: क्रिसमस और नए साल के मौके पर OYO ने बुकिंग पर दी 60 प्रतिशत छूट, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

Rahul

अमित शाह से मिले योगी, मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर हुई चर्चा

kumari ashu

Coronavirus India Update: कोरोना के 1,79,723 नए मामले आए सामने, सक्रिय मरीजों की संख्या 7 लाख के पार

Neetu Rajbhar