खेल

लियोन चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में पेस ने मारी बाजी

pes लियोन चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में पेस ने मारी बाजी

नई दिल्ली। टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कनाडा के अपने जोड़ीदार आदिल शम्सदीन के साथ लियोन चैलेंजर के खिताब पर अपना कब्जा कर लिया है। 75000 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में स्विट्जरलैंड के लुका मार्गारोली और ब्राजील के कारो जांपियेरी को 6-1, 6-4 से हराकर बाजी मारी।

pes लियोन चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में पेस ने मारी बाजी

ये पहली बार था कि लिएंडर किसी प्रतियोगिता के फाइनल में खेल पाए। इसके पहले पेस ने एटीपी विश्व टूर पर पिछला खिताब 2015 में जीता था और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन ने आकलैंड में टूर्नामेंट में बाजी मारी थी।

बता दें कि पेस के करियर का यह 20वां एटीपी चैलेंजर खिताब है इसके अलावा यह उनका इस सत्र का पहला एटीपी खिताब है। इससे पहले वह दुबई चैम्पियनशिप और डेलरे बीच ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। लिएंडर पेस भारत के सर्वत्रेष्ठ खिलाड़ियो में से एक हैं। उन्होंने कई युगल एवं मिश्रित युगल प्रतियोगिताएं जीती हैं। खेल जगत में उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से 1996-1997  में सम्मानित किया गया।

Related posts

राहुल का टीम से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण: विराट कोहली

Rani Naqvi

रियो ओलम्पिक (निशानेबाजी ) : फाइनल में नहीं पहुंच सकीं हिना

bharatkhabar

India-Australia Cricket Team Will Reach Ranchi Today, Will Practice Tomorrow

bharatkhabar