खेल

रियो ओलम्पिक (निशानेबाजी ) : फाइनल में नहीं पहुंच सकीं हिना

heena रियो ओलम्पिक (निशानेबाजी ) : फाइनल में नहीं पहुंच सकीं हिना

रियो डी जेनेरियो। भारत की अग्रणी महिला निशानेबाज हिना सिधू रविवार को रियो ओलम्पिक की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। हिना ने ओलम्पिक शूटिग सेंटर में आयोजित क्वालीफाईंग दौर में 14वां स्थान हासिल किया। हिना ने चार सीरीज में 380 अंक जुटाए। पहली सीरीज में हिना ने 94, दूसरी सीरीज में 95, तीसरी सीरीज में 96 और चौथी सीरीज में 95 अंक हासिल कर सकीं।

heena

कुल आठ निशानेबाजों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वितालिना बात्साराशाकिना ने क्वालीफाईंग में 390 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। रूस की ही एकातरीना कोर्शुनोवा ने 387 अंकों के साथ दूसरा और ग्रीस की एना कोराकाकी ने 387 अंकों के साथ ही तीसरा स्थान हासिल किया।

 

Related posts

इंग्लैंड VS इंडिया-धोनी बने 10 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय

mahesh yadav

सचिन की फिल्म ने पहले दिन की बाक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

Srishti vishwakarma

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  साल की पहली वनडे सीरीज का आगाज, जाने कब और कहां खेला जाएगा मैच

Rani Naqvi