featured Breaking News देश

उधमपुर में पीएम मोदी ने किया देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन

pm mmodi उधमपुर में पीएम मोदी ने किया देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन

उधमपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के सबसे लंबे सुरंग नाशरी-चेनानी का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग व नौवहन मंत्री नितिन गडकरी और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। राष्ट्र के नाम इस सुरंग को सौंपते ही इसके माध्यम से लोगों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि करीब 2500 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 9.2 किलोमीटर लंबी नाशरी-चेनानी सुरंग देश की सबसे लंबी सुरंग है।

pm mmodi उधमपुर में पीएम मोदी ने किया देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन

सुरंग जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चेनावी और नाशरी के बीच बनाई गई है जो कि अब तक की सबसे लंबी सड़क सुरंग है। इस सुरंग की लंबाई 9.2 किलोमीटर है जिसके चलते कश्मीर पहुंचने का रास्ता और भी ज्यादा कम हो गया है। कहा जा रहा है यह एशिया की पहली सबसे लंबी दो तरफा सुरंग होगी जो पूरी से तरह से ट्रांसवर्स वायु संचार प्रणाली से युक्त है।

ये सबसे बड़ी सुरंग होने के साथ-साथ सबसे स्मार्ट सुरंग भी है। इसमें विश्वस्तरीय खूबियां हैं, सुरक्षा रके चलते इस सुरंग के भीतर कई कैमरे लगे हैं जो कि 360 डिग्री व्यू देते हैं साथ ही सुरंग में मोबाइल नेटवर्क से लेकर इंटरनेट भी चल सकता है। इसके साथ ही इस सुरंग में 124 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है जिनके साथ ऑटोमैटिक इंसिडेंट डिटेक्शन सिस्टम लगा हुआ है। इन कैमरों के जरिए गाड़ी की मूवमेंट पर नजर रखी जाती है। 9.2 किलोमीटर बनी इस सुरंग में सुरक्षा के लिहाज से उस हर जरुरत का ध्यान रखा गया है जोकि आवश्यक है। वैसे अगर आप किसी भी सुरंग में जाते है तो वहां पर ना तो ज्यादा कैमरे लगे होते है और ना ही फोन में इंटरनेट की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन इस खास सुरंग में इन दोनों चीजों पर ज्यादा फोकस किया गया है।

चेनानी-नाशरी सुरंग में बनाए गए आपातकालीन रास्ते इसे दूसरी सुरंगों से अलग करते हैं। इस सुरंग में 29 क्रॉस ओवर पैसेजेस बनाए गए हैं जो सिर्फ आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इन क्रॉस ओवर पैसेजेस से सुरंग में फंसे लोगों को फौरन बाहर निकाला जा सकता है या फिर इन्हें तुरंत सहायता दी जाएगी।

 

Related posts

आप को पीडब्लूडी का झटका, दफ्तर खाली करने के लिए दिया नोटिस

Rani Naqvi

इंदौर के सेंट रेफल्स स्कूल की इमारत का एक हिस्सा गिरा,स्कूल प्रबंधन ने दो दिन के अवकाश की घोषणा की

rituraj

UP Live Updates: केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय मंत्रिमंडल में होंगे शामिल (सूत्र)

Neetu Rajbhar