बिहार

बेतिया में तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जब्त की हेरोइन

drugs बेतिया में तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जब्त की हेरोइन

बेतिया। बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमाबल (एसएसबी) के जवानों ने 90 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

drugs बेतिया में तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जब्त की हेरोइन

 

पुलिस के द्वारा पकड़ी गई इस ड्रग्स की कीमत तकरीबन 90 लाख रुपये आंकी जा रही है। चनपटिया के थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने शनिवार को बताया कि एसएसबी 40वीं बटालियन के उपनिरीक्षक बंटी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम जमुनिया टोला क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था

जिसमें पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा, पुलिस ने लड़के को भागता देख तुरन्त घोराव कर लिया और वो पकड़ा गया। तलाशी लेने के दौरान उसके पास से प्लास्टिक के पैकेट में 90 ग्राम हेराइन बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान चनपटिया निवासी मंटू महतो के रूप में की गई है। झा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मंटू ने स्वीकार किया है कि वह नेपाल से भारत में हेरोइन की तस्करी करता था। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और पता इसके पीछे के सरगने का भी पता लगाने में लग गई है।

Related posts

live: बिहार में नीतीश ने हासिल किया बहुमत, 131 वोटों से जीत

Rani Naqvi

मुजफ्फरपुर में आलू कारोबारी की गोली मारकर हत्या

Anuradha Singh

खाद्यान सुरक्षा के लिए फसलों का बढ़ाना होगा उत्पादन : कृषि मंत्री

Anuradha Singh