featured देश

मनोहर पर्रिकर की चुटकी पर फूंटा दिग्विजय का गुस्सा, किए ट्वीट पर ट्वीट

digvijay manohar मनोहर पर्रिकर की चुटकी पर फूंटा दिग्विजय का गुस्सा, किए ट्वीट पर ट्वीट

नई दिल्ली। गोवा में भाजपा सरकार बने काफी दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी कांग्रेस का भाजपा पर निशाना साधना लगातार जारी है। एक  दिन पहले मनोहर पर्रिकर ने गोवा में भाजपा की सरकार बनने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर चुटकी लेते हुए उनका शुक्रिया अदा किया था तो वहीं आज दिग्विजय ने इस मामले पर पर्रिकर का घेराव करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए।

digvijay manohar मनोहर पर्रिकर की चुटकी पर फूंटा दिग्विजय का गुस्सा, किए ट्वीट पर ट्वीट

दिग्विजय ने लिखा, मनोहर पर्रिकर ने गोवा में भाजपा की सरकार बनने के लिए मुझे धन्यवाद दिया। लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर वो किसी का शुक्रिया करना चाहते हैं तो नितिन गडकरी का करें। उन्होंने 12 मार्च को गोवा के एक होटल में विधायक को खरीदा।

 

आगे लिखा , गडकरी के बाद राज्यपाल को धन्यवाद दें जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन किया और गोवा के लोगों का जनादेश लूटा।

अपने अगले ट्वीट में दिग्विजय ने लिखा, मनोहर पर्रिकर आपको और आपकी सत्ता पाने की इच्छा को शर्म करना चाहिए। आपने गोवा की जनता के साथ धोखा किया है इसलिए उनसे माफी मांगे।

बता दें कि गोवा के चौथी बार मुख्यमंत्री बने मनोहर पर्रिकर शुक्रवार को पहली बार राज्यसभा पहुंचे जहां पर सत्ता पक्ष के सासंदो ने उत्साह पूर्वक उनका स्वागत किया तो वहीं कांग्रेस के सांसद विरोध करते हुए दिखाई दिए। लेकिन उसके बाद पर्रिकर ने दिग्विजय सिंह को उनकी सरकार बनवाने के लिए चुटकी लेते हुए धन्यवाद कह डाला।

digvijay manohar 1 1 मनोहर पर्रिकर की चुटकी पर फूंटा दिग्विजय का गुस्सा, किए ट्वीट पर ट्वीट

पर्रिकर ने राज्यसभा में गोवा के सीएम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय पर व्यंग कसते हुए कहा कि आप गोवा में घूमते रहे और मैं सरकार बना गया। गोवा में 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर पर्रिकर ने 14 मार्च को शपथ ली थी जिसके बाद उन्हें सदन में फ्लोर टेस्ट जीता लेकिन कांग्रेस लगातार भाजपा के इस फैसले को लोकतंत्र की हत्या का नाम दे रही है।

दरअसल गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटें है लेकिन कोई भी पार्टी बहुमत के आकड़े को नहीं छू पाई हालांकि भाजपा की अपेक्षा कांग्रेस को कुछ ज्यादा सीटें मिली थी लेकिन गोवा में भाजपा ने राज्यपाल के सामने बहुमत पेश कर सत्ता बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी लेकिन वहां से भी उसके हाथ निराशा लगी। कोर्ट ने पार्टी से पूछा कि उसने गवर्नर के सामने दावा पेश क्यों नहीं किया।

Related posts

इन राज्यों में पहुंची कोरोना की दवाई, जल्द मिलेगी राहत..

Mamta Gautam

पर्वतीय खेती के लिए जलाशयों और झीलों का संवर्धन जरूरी : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र

Rani Naqvi

RBI की ग्राहकों को चेतावनी! ऑनलाइन कर्ज देने वाली एप्स से सावधान

Shagun Kochhar