राजस्थान

वकीलों ने की हड़ताल, संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

advocate वकीलों ने की हड़ताल, संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर। विधि आयोग के प्रस्तावों के विरोध में शुक्रवार को एक दिन के लिए वकीलों ने राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत कार्य बहिष्कार किया। वकील अदालतों में उपस्थित नहीं हुए। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकट्स एसोसिएशन की तरफ से वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया।

advocate वकीलों ने की हड़ताल, संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

लॉ कमीशन ऑफ इण्डिया द्वारा एडवोकेट्स एक्ट, 1961 में प्रस्तावित संशोधन बिल के खिलाफ शुक्रवार को देशभर के वकीलों ने न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लिया। इसके लिए वकीलों की सर्वोच्च नियामक संस्था बार काउंसिल ऑफ इण्डिया (बीसीआई) के इस निर्णय पर बार काउंसिल ऑफ राजस्थान (बीसीआर) ने भी सहमति दी थी। हड़ताल के समर्थन में जोधपुर के वकीलों ने भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया।

बीसीआर के सचिव राजेन्द्रपाल मलिक ने बताया कि एडहॉक कमेटी का प्रतिनिधिमण्डल बार काउंसिल ऑफ इंण्डिया के निमंत्रण पर 8 अप्रैल को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में भाग लेकर इस सम्बन्ध में केन्द्रीय विधि मंत्री और विधि राज्य मंत्री से भी मिलेगा।

Related posts

राजस्थानः सीएम गहलोत आज करेंगे अपने मंत्रीमंडल का गठन

mahesh yadav

अंग्रेजी शराब की 16 पेटियों से भरी बोलेरो गाड़ी सहित दो मुलजिम गिरफ्तार

Hemant Jaiman

ये हो सकते हैं राजस्थान के नए प्रदेश अध्यक्ष

mohini kushwaha