यूपी

सीएम के सख्त रवैये का असर, विकास भवन में झाड़ू लगाते दिखे कर्मचारी

12 1 सीएम के सख्त रवैये का असर, विकास भवन में झाड़ू लगाते दिखे कर्मचारी

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ का जलवा और उनका कड़ा रुख स्पष्ट देखा जा सकता है। चाहे वह भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गया कदम हो या फिर स्वच्छ भारत अभियान के लिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता अभियान का असर सिद्धार्थनगर जिले में भी दिखने लगा है। जिले के विकास भवन के कार्यालयों में देखने को मिल रहा। विकास भवन के कार्यलयां में वे लोग भी झाड़ू लगा रहे है जिन्होंने इससे पहले बिना चपरासी के दिए पानी तक भी न पिया होगा।

12 1 सीएम के सख्त रवैये का असर, विकास भवन में झाड़ू लगाते दिखे कर्मचारी

विकास भवन में मौजूद ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कर्मचारी अपने कार्यलय के सफाई करते नजर आ रहे है। चाहे जिस पद पर नियुक्त कर्मचारी हो सब मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनना चाहते है और सभी लोग एक स्वर में मुख्यमंत्री के आदेश की तारीफ कर रहे है।

rp arun domariyan ganj सीएम के सख्त रवैये का असर, विकास भवन में झाड़ू लगाते दिखे कर्मचारी -अरुण शुक्ला

Related posts

लोक मंगल दिवस: जनता की शिकायतों का हुआ निस्तारण

Shailendra Singh

नोटबंदी के फैसले को लेकर मैडम माया ने फिर की पीएम से गुहार

piyush shukla

पूर्वमंत्री राकेशधर त्रिपाठी भेजे गये जेल

piyush shukla