Breaking News featured देश यूपी

नकल पर सख्त योगी सरकार, 57 केंद्रों पर परीक्षा लेने से लगाई रोक

student cheating in exams नकल पर सख्त योगी सरकार, 57 केंद्रों पर परीक्षा लेने से लगाई रोक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों योगी सरकार एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले ले रही है वहीं यूपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक नकल पर नकेल कसने के लिए सरकार ने 57 केंद्रों को परीक्षा लेने से रोक लगा दी है तो वहीं 111 परीक्षा केंद्र के 178 निरीक्षकों के साथ-साथ 70 से ज्यादा छात्रों पर सख्त कदम उठाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।

student cheating in exams नकल पर सख्त योगी सरकार, 57 केंद्रों पर परीक्षा लेने से लगाई रोक

खबर के अनुसार लखनऊ में सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की जिसके बाद देर रात ये फैसला लिया गया। इस मीटिंग में शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। वहीं सरकार की ओर से ये भी निर्देश जारी किया गया है कि अगर कोई शिक्षक नकल कराते हुए पकड़ा गया तो उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है और हर बार की तरह इस बार भी नकल करने की शिकायते काफी मिली जिसके चलते योगी सरकार ने नकलचियों को सबक सिखाने कुछ दिन पहले हेल्पलाइन नंबर सहित वाट्यअप नंबर जारी किया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति नकल के संबंध में सूचना दे सकता है। ये हेल्पलाइन नंबर 0522-2236760, 9454457241 है। शिकायत मिलते ही संबंधित जिले के अधिकारी तुरंत इस पर कार्यवाई करेंगे। बताया जा रहा है ये नंबर हर दिन 12 घंटे काम करेगा और इस दौरान आप इस पर नकल संबंधित सूचना दे सकते है।

Related posts

यूपी: कांग्रेस ने शुरू किया अभियान, लाखों परिवार होंगे लाभान्वित

sushil kumar

Chemcon Speciality Chemicals शेयर आवंटन का स्टेटस ऐसे करें चेक

Trinath Mishra

अर्थव्यवस्था में तेजी से कांग्रेस उदास : अरुण जेटली

shipra saxena