Breaking News featured बिज़नेस

Chemcon Speciality Chemicals शेयर आवंटन का स्टेटस ऐसे करें चेक

Chemcon Speciality Chemicals
  • भारत खबर || नई दिल्ली

शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी यह है की Chemcon Speciality Chemicals के आईपीओ शेयर आवंटन का आधार मंगलवार को तय होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते Chemcon Speciality Chemicals को 149.30 गुना बोलियां मिली थीं। रीटेल निवेशकों नें इसमें अच्छी खासी दिलचस्पी दिखाई थी जिसकी वजह से इसमें उछाल देखा गया और अब उन्हें शेयर आवंटन का इंतजार है।

इसे एनआईआई कैटगरी में 449.14 गुना बोलियां मिली थीं। यह इश्यू 21 सितंबर को खुला था और 23 सितंबर को बंद हुआ था। इसके लिए प्राइस बैंड 338 से 340 रुपये रखा गया था। ग्रे मार्केट में इसे लेकर काफी उत्साह है और इस पर प्रीमियम 105 फीसदी यानी 365 रुपये चल रहा था। क्यूआईबी श्रेणी में यह 113.54 गुना और रीटेल निवेशक श्रेणी में 41.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Chemcon Speciality Chemicals
Chemcon Speciality Chemicals

देखें कैसे चेक होगा Chemcon Speciality Chemicals शेयर का स्टेटस

आपको जानकारी होगी कि किसी इश्यू का रजिस्ट्रार सेबी के पास पंजीकृत संस्था होती है। जिन लोगों ने इस आईपीओ में बोली लगाई है, वे इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट के ऑनलाइन पोर्टल सब्सक्रिप्शन का स्टेटस देख सकते हैं। इसमें कंपनी का नाम तभी दिखेगा जब शेयर का अलॉटमेंट हो जाएगा। अलॉटमेंट स्टेटस को देखने के लिये https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx जायें और जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करते हुये अपना स्टेटस चेक करें। आपको इक्विटी सेलेक्ट करनी है और ड्रॉपबॉक्स में Chemcon सर्च करना है। इसके बाद आपको एप्लिकेशन नंबर और पैन आईडी डालनी है। इससे आप अपना स्टेटस पता कर सकते हैं।

 

Related posts

अवध बस स्टेशन पर पहुंचे जिलाधिकारी, किया औचक निरीक्षण

Aditya Mishra

बैकफुट पर भाजपा, महात्मा गांधी मेरे लिए पूज्यनीय, मैं जनता से माफी मांगती हूं: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

bharatkhabar

लखनऊ: राज्यपाल ने शहीद पुलिस कर्मियों के आश्रितों दी सहायता राशि

Shailendra Singh