यूपी

सड़क हादसे में वृद्धा की मौत के बाद मचा बवाल

meerut1 सड़क हादसे में वृद्धा की मौत के बाद मचा बवाल

मेरठ। सड़क हादसे में वृद्धा की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस और आरोपी ट्रेक्टर चालक पर पथराव कर दिया। जिसमें ट्रेक्टर चालक घायल हो गया और पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। मामल की जानकारी मिलने पर एसडीएम मवाना सहित पांच थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। परिजन पोस्टमार्टम न कराने की मांग पर अड़ गए। बाद में पुलिस ने काफी देर चले हंगामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

meerut1 सड़क हादसे में वृद्धा की मौत के बाद मचा बवाल

गोविंदपुर निवासी पिंटू अपनी मां सुखबीरी और चाची धनबीरी खेत से लेकर बाइक से गांव मे वापस लौट रहा था। इसी दौरान भगवानपुर बांगड़ के मोड़ पर एक ट्रेक्टर अपने पीछे पानी का टैंकर बांधकर जा रहा था। बताया जाता है कि तेजगति मोड़ पर ट्रेक्टर से टकराकर पलट गई और बाइक सवार तीनों लोग नीचे गिर गए।

इसी दौरान ट्रेक्टर का पिछला पहिया सुखबीरी के सिर से उतर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह नजारा देख ग्रामीणों ने दौड़कर ट्रेक्टर चालक को दबोच लिया और डायल 100 पर घटना की जानकारी दी। वहीं घटना की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे ही आरोपी ट्रेक्टर चालक को जीप में बिठाने लगी ग्रामीण और परिजन भड़क गए और उन्होंने पुलिस की जीप पर पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों का गुस्सा देख पुलिस ने आरोपी चालक को आनन-फानन में जीप में बिठाते हुए जीप दौड़ा दी, लेकिन इसके बावजूद पथराव में जहां आरोपी चालक घायल हो गया, वहीं पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही किठौर, मुंडाली, किला परीक्षितगढ़ और अन्य दो थानों की फोर्स सहित एसडीएम मवाना अरविंद कुमार मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीणों और परिजनों ने वृद्धा के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। वहीं पुलिस भी शव का पोस्टमार्टम कराने और पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की बात पर अड़ गई। काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिस ने जबरन शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

rp shanu bharti सड़क हादसे में वृद्धा की मौत के बाद मचा बवाल शानू भारती, संवाददाता

Related posts

तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को रौंदा, एक की मौत 3 लोग घायल, नशे में धुत था ड्राइवर

Saurabh

उत्तर प्रदेश में घट रहे कोरोना के मामले, सबसे ज्यादा रिकॉर्ड टेस्ट करने वाला प्रदेश बना UP

Shailendra Singh

UP TET Exam 2021: 2554 केंद्रों पर 28 नवंबर को आयोजित होंगे यूपीटीईटी की परीक्षा

Neetu Rajbhar