मनोरंजन

राहुल बोस की फिल्म ‘ने राष्ट्रपति को रोने के लिए किया मजबूर

rahul 1 राहुल बोस की फिल्म 'ने राष्ट्रपति को रोने के लिए किया मजबूर

नई दिल्ली। फिल्म मेकर, एक्टर, और डायेरेक्टर राहुल बोस ने अपनी फिल्म को रिलीज करने से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए की थी। फिल्म ‘पूर्णा’ एक 13 साल की उम्र में एवरेस्ट पर फतह करने वाली ‘पूर्णा’ मालावत की बायोपिक है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ये फिल्म काफी पसंद आई और उन्होनें इस बात की खुशी जताई की इस फिल्म में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया है। साथ ही इस फिल्म से लड़कियों को अपने सपने पूरे करने का हौसला भी मिलेगा।

rahul 1 राहुल बोस की फिल्म 'ने राष्ट्रपति को रोने के लिए किया मजबूर

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फिल्म देखने के बाद पूर्णा मालावत की काफी तारीफ भी की और इस फिल्म की तारीफ सुन कर पूरी टीम बेहद खुश है। बता दें की पूर्णा मालावत एक आदिवासी समाज से ताल्लुख रखती है लेकिन पूर्णा ने समाज के खिलाफ जा कर अपना सपना पूरा किया। इससे पूर्णा ने समाज को एक मुह तोड़ जवाब दिया।

बता दें की राहुल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और इस फिल्म का प्रोडक्शन भी राहुल के प्रोडक्शन हाउस राज मीडिया के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी।

Related posts

बाक्स ऑफिस पर गोलमाल अगेन और सीक्रेट सुपर स्टार का जलवा

Rani Naqvi

अब मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की कमान संभालेगी अनुष्का

Anuradha Singh

दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आ रही हैं सपना चौधरी, वीडियो खूब हो रहा है वायरल

mohini kushwaha