देश

हैदराबाद में नोट बदलने वाले गिरोह का खुलासा, 9 लोग गिरफ्तार

arrest हैदराबाद में नोट बदलने वाले गिरोह का खुलासा, 9 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद। हैदराबाद की पुलिस ने अवैध तरीके से नोट बदलने वाले 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 लाख 17 हजार रुपये की पुरानी करेंसी भी बरामद की गई। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।

arrest हैदराबाद में नोट बदलने वाले गिरोह का खुलासा, 9 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी के दौरान देर रात बाद एक अपार्टमेंट में पुलिस धावा बोला। शहर के बशीरबाग़ में मोघुल कोर्ट के अपार्टमेंट में ज़िओन इंटरनेशनल के नाम के यह संस्था चल रही थी। पुलिस इसके मास्टरमाइंड और मालिक शेखर रेड्डी की तलाशी में है, जो अभी फरार है।

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस जोएल डेविस के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। पुलिस ने बताया कि पुराने नोट बदली में सिर्फ और तीन दिन बचे हैं और यह भी प्रवासी भारतीयों के लिए ही है। पुलिस का अनुमान है कि इसमें रिज़र्व बैंक के कर्मचारी और हैदराबाद के पुराने शहर के ब्यापारी शामिल है।

Related posts

जोधपुर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त

bharatkhabar

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश को किया संबोधित, बुद्ध के कदम पर चलकर भारत दुनिया की मदद कर रहा है

Rani Naqvi

2nd फेज इलेक्शन: तीन बजे तक कर्नाटक में 50 फीसदी तो बिहार में 45 फीसद पड़े वोट

bharatkhabar