यूपी

15 मई तक जिले को पूर्ण खुले में शौच मुक्त कराने का प्रयासः जिलाधिकारी

1230 1 15 मई तक जिले को पूर्ण खुले में शौच मुक्त कराने का प्रयासः जिलाधिकारी

मेरठ। पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत डीएम मेरठ बी0चन्द्रकला ने सोमवार को विकास खण्ड दौराला के ग्राम वलीदपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रागण में आयोजित चौपाल में पहुॅचकर उपस्थित ग्रामवासियों को स्वच्छता सकंल्प की शपथ दिलाकर आज से 2 अप्रैल तक चलने वाले विशेष स्वच्छता सप्ताह अभियान का आगाज किया।

1230 1 15 मई तक जिले को पूर्ण खुले में शौच मुक्त कराने का प्रयासः जिलाधिकारी

इस दौरान डीएम ने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में एक सफल कार्य योजना बनाकर जनपद को 15 मई तक पूर्णतः ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित कर दिया जाएगा तथा जनपद में 150 घण्टे में 20 हजार शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर डीएम ने गांव में धर्मपाल के घर में निर्माणाधीन शौचालय में स्वंय चिनाई कर गुणवत्ता को बनाये रखने हेतु सम्बंधित को निर्देषित किया। इस दौरान कार्यक्रम में सीडीओ हर्षिता माथुर, डीपीआरओ एके सिंह, जिला सूचना अधिकारी गजे सिंह आदि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Rahul Gaupta 15 मई तक जिले को पूर्ण खुले में शौच मुक्त कराने का प्रयासः जिलाधिकारी -राहुल गुप्ता

Related posts

पश्चिम के चुनावी रण को लेकर राजनीति के महारथियों की राय

piyush shukla

शीला दीक्षित ने कहा : यूपी को जातिवादी और सांप्रदायिक ताकतों ने बर्बाद किया

shipra saxena

व्यापारी से लूट कांड़ में आई जी ने किया दौरा

Breaking News