खेल

धर्माशाला टेस्ट: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को लगे पांच झटके

spo 6 धर्माशाला टेस्ट: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को लगे पांच झटके

धर्मशाला। धर्मशाला में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरिज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को पांच शुरुआती झटके लगे हैं। फिलहाल विरोधी टीम 92 रन पर खेल रही है।

spo 6 धर्माशाला टेस्ट: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को लगे पांच झटके

पारी के तीसरे ही ओवर में डेविड वार्नर को उम ने अपना शिकार बनाया। वार्नर छह रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। उन्होेंने 17 रन बनाए। जबकि तीसरे विकेट के रूप में सलामी बल्लेबाज मैट रैनशॉ को भी उमेश यादव ने आउट किया। इसके पहले तीन विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने 42 रन बना लिए थे।

इसके पहले धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच से ठीक पहले भारत की पहली पारी 332 रनों पर समाप्त हुई थी। इस तरह भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बढ़त मिल गई है। भारत ने आखिरी चार विकट महज 15 रन के अंदर गंवाए थे।

Related posts

सनराइजर्स हैदराबाद में वॉर्नर की कमी पूरी करेंगे एलेक्स हेल्स

lucknow bureua

राज्यवर्धन राठौड़ ने खिलाड़ियों के लिए की नई घोषणा कहा, नहीं किया जाएगा किसी को नजरअंदाज

mohini kushwaha

एशिया कप टूर्नामेंट में अलग नजर आएगी  पाक टीम-आमिर

mahesh yadav