Breaking News featured खेल

सनराइजर्स हैदराबाद में वॉर्नर की कमी पूरी करेंगे एलेक्स हेल्स

37B908FB00000578 0 image m 148 1485522781994 सनराइजर्स हैदराबाद में वॉर्नर की कमी पूरी करेंगे एलेक्स हेल्स

नई दिल्ली। बॉल टेंपरिंग के मामले में अपराधी बनाए जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब टीम ने वॉर्नर की जगह इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स को दे दी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि टेस्ट सीरीज में बॉल टेंपरिंग के दोषी पाए गए वॉर्नर को टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी है इसलिए हमने वॉर्नर की जहग हेल्स को दे दी है। 37B908FB00000578 0 image m 148 1485522781994 सनराइजर्स हैदराबाद में वॉर्नर की कमी पूरी करेंगे एलेक्स हेल्स

23 वर्षिय एलेक्स हेल्स इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज है और वो 11 टेस्ट, 59 वनडे और 52 टी-20 मैच खेल चुके हैं। जहां वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 95 का है तो वहीं टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 136 का है। हेल्स टी20 क्रिकेट के सबसे अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने 174 टी20 मुकाबलों में 28.85 के बेहतरीन औसत के साथ 4704 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 2 शतक और 30 अर्धशतक भी शामिल हैं। हेल्स इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।

टीम ने ओपनिंग बल्लेबाज़ हेल्स को उनके आधार मूल्य एक करोड़ रूपये में खरीदा है। वह पंजीकृत उपलब्ध खिलाड़ी पूल(आरएपीपी) की सूची का हिस्सा थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  और आईपीएल प्रशासन ने हैदराबाद फ्रेंचाइज़ी को वार्नर की जगह वैकल्पिक खिलाड़ी चुनने की अनुमति दी थी। इंग्लिश खिलाड़ी हेल्स बेहतरीन फार्म में हैं और इंग्लैंड के लिये अभी तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ हैं। वह आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में भी शीर्ष 10 खिलाड़यिों में इंग्लैंड के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की प्रस्तावित सेंट्रल विस्टा योजना पर रोक लगाने से किया इनकार 

Rani Naqvi

चार साल पुराने मामले में जेएनयू छात्र संघ कन्हैया कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को मिली मंजूरी

Rani Naqvi

कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और विराट रिकॉर्ड, फोर्ब्स में बनाई जगह

Aditya Mishra