featured देश

नोटबंदी के दौरान 245 मामलों में 11.68 करोड़ रुपए की हुई लूटः वित्त मंत्रालय

New Notes नोटबंदी के दौरान 245 मामलों में 11.68 करोड़ रुपए की हुई लूटः वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने नोटबंदी के दौरान हुई लूट को लेकर एक आंकड़ जारी किया है। वित्त मंत्रालय का कहना है कि नोटबंदी के दौरान कई स्थानो पर बैंकों, कैश वैन और एटीएम की लूट की घटना सामने आई थी, इस बारे में वित्त मंत्रालय का कहना है कि देश के विभिन्न राज्यों में पिछले वर्ष जुलाई से सितंबर माह तक बैंकों, कैश वैन और एटीएम की लूट के 245 मामलों में 11.68 करोड़ रुपए की लूट हुई।

New Notes नोटबंदी के दौरान 245 मामलों में 11.68 करोड़ रुपए की हुई लूटः वित्त मंत्रालय

संसद में पेश वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष जुलाई से सितंबर माह तक जम्मू कश्मीर में बैंकों, कैश वैन और एटीएम की लूट के चार मामलों में 19.55 लाख रुपए लूटे गए जबकि अक्तूबर से दिसंबर 2016 तक ऐसे 15 मामलों में 1.48 करोड़ रुपए की लूट हुई। दूसरी ओर, संसद में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि देश के विभिन्न राज्यों में पिछले वर्ष जुलाई से सितंबर माह तक बैंकों, कैश वैन और एटीएम की लूट के 245 मामलों में 11.68 करोड़ रुपए की लूट हुई जबकि अक्तूबर से दिसंबर 2016 में बैंकों, कैश वैन और एटीएम की लूट के 271 मामले दर्ज किए गए जिसमें 12.85 करोड़ रुपए की लूट हुई। पिछले वर्ष जुलाई से सितंबर तक आंध्रप्रदेश में बैंकों, कैश वैन और एटीएम की लूट के 11 मामले हुए जो अक्तूबर से दिसंबर 2016 में घटकर 8 रह गए।

Related posts

झारखंडः पर्यटन कर्मियों की तत्परता से बची हुंडरू फॉल में डूब रहे दो छात्रों की जान  

mahesh yadav

‘क्षेत्रीय नीति फोरम’ की बैठक, कृषि मंत्री तोमर ने जमकर की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़

Aman Sharma

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से उत्तराखंड सरकार में मची खलबली

Vijay Shrer