featured देश

ट्रेन से मुंबई पहुंचे रवींद्र गायकवाड़, उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात

Ravindra Gaikwad 2 ट्रेन से मुंबई पहुंचे रवींद्र गायकवाड़, उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात

मुंबई। एयर इंडिया के कर्मचारी की चप्पलों से पिटाई करके सुर्खियों में छाए शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ फ्लाइट का टिकट रद्द के बाद ट्रेन के माध्यम से मुंबई पहुंच गए हैं। मुंबई पहुंचते ही मीडिया से मुखातिब होते हुए गायकवाड़ ने कहा कि वो मातोश्री जाकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे। बता दें कि एयर इंडिया के कर्मचारी से बदसलूकी करने के मामले में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गायकवाड़ को तलब किया है।

Ravindra Gaikwad 2 ट्रेन से मुंबई पहुंचे रवींद्र गायकवाड़, उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात

CCTV फुटेज से सुलझेगा मामला

एक तरफ सांसद अड़े हुए हैं कि वो इस मामले में कर्मचारियों से मांफी नहीं मांगेगे। इसी बीच दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज देने के लिए एयर लाइंस कंपनी को एक खत लिखने वाली है। बताया जा रहा है कि खत के जरिए क्राइम ब्रांच सभी कर्मचारियों से उन क्लिपों को भी मांगेगी, जो कि टीवी पर दिखाई गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि हम सबसे पहले घटना को समझना चाहते हैं कि सांसद के अचानक उत्तेजित होने का कारण क्या था।

सुमित्रा महाजन को खत

गायकवाड़ मामले में एयर इंडिया के एक अधिकारी ने लोकसभी स्पीकर सुमित्रा महाजन को एक खत लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। एयर इंडिया के अधिकारी द्वारा खत लिखे जाने के बाद शुक्रवार को गायकवाड़ ने भी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को चिट्ठी लिखकर कहा कि एयर इंडिया में खरबा व्यवस्था को सुधारा जाए। साथ ही लिखा की स्टाफ को बेहतर आचरण की सीख दी जाए

जहां जरूरत होगी हाथ उठाएंगे

गायकवाड़ का मामला तूल पकड़ने के बाद शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी सांसद के इस व्यवहार का समर्थन नहीं करती लेकिन पार्टी नेता जहां जरूरत होगी अपने हाथ उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी पर हमला करना शिवसेना की कभी संस्कृति नहीं हो सकती लेकिन निश्चित तौर पर जहां जरूरी होगा वो अपने हाथ उठाएंगे।

कबूली पिटाई की बात

वहीं, इस मामले पर सांसद गायकवाड़ का कहना है कि विमान में सवार स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की तो उन्होंने उनकी पिटाई कर दी। उन्होंने कहा कि पुणे से दिल्ली आने के लिए उन्होंने जो टिकट लिया था वह वनएफ था। वहां एक दिव्यांग वरिष्ठ व्यक्ति ने उनकी सीट पर बैठने की इच्छा जताई। इस पर दोनों ने आपस में अपनी सीट बदल ली और वह उस व्यक्ति की सीट पर बैठ गये। ऐसे में सीट को लेकर झगड़ा होने का सवाल ही नहीं उठता। मीडिया से बातचीच के दौरान गायकवाड़ ने कहा, हां मैंने उसे 25 चप्पलें मारी, क्योंकि मैं शिवसेना का सांसद हूं, मोदी नहीं।

Related posts

फतेहपुर में संपूर्ण थाना समाधान दिवस, डीएम-एसपी ने की सुनवाई

Shailendra Singh

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 15,823 नए मामले, 226 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

पाकिस्तानी एजेंट के साथ कथित तौर पर साझा करने के आरोप में बीएसएफ के एक जवान को गिरफ्तार

Rani Naqvi