यूपी

बूचडखानों पर प्रशासन की छापेमारी, सभी मीट शॉप पर पर्दा लगाने का निर्देश

7412 बूचडखानों पर प्रशासन की छापेमारी, सभी मीट शॉप पर पर्दा लगाने का निर्देश

फैजाबाद। प्रदेश में जहा योगी सरकार ने बुचडखानों को बंद किये जाने का निर्देश दे दिया है वही इन्ही के आला अधिकारी अब बुचंडखानों को अवैध ना बता कर महज एक मीट शॉप बता रहे है। फैजाबाद के कसाबबाड़ा इलाके में सालो से चल रहे बूचडखाना पर आज आखिर में प्रशाशन ने छापा मारा जिसके बाद बूचडखाने के लाइसेंस की भी जांच पड़ताल की।

7412 बूचडखानों पर प्रशासन की छापेमारी, सभी मीट शॉप पर पर्दा लगाने का निर्देश

काफी देर तक जांच पड़ताल के बाद शहर के बीचो बीचो बने बुचडखानों पर अपने सुर बदल लिए और यह कहते हुए नजर आये कि यह महज एक मीट शॉप है, वही छापा मारने पहुचें योगी सरकार के अधिकारी ने कहा कि इस तरह के मीट शॉप के लिए बाकायदा सरकार द्वारा लाइसेंस लिया जाता है जिसमे स्थानीय लोगो की सहमती से लाइसेंस जारी किया जाता है। इतना ही नही प्रशासन ने गोलमोल बातें करते हुए यहाँ तक कह दिया कि उन्ही बूचडखानो को सील किया जा रहा है जिनके लिए आपत्ति आ रही है। प्रशासन ने कहा कि सभी मीट शॉप पर पर्दा लगाने का निर्देश जारी किया गया है साथ ही रॉ मेटेरियल को फेकने की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।

 -फैजाबाद संवाददाता

 

Related posts

आधी रात आईएएस अफसरों के तबादले

sushil kumar

कैमरे में फिर क़ैद हुई यूपी पुलिस की गुंडागर्दी, सपा नेता को डंडों से पीटा

Rani Naqvi

पीएम मोदी कल विश्व डेयरी समिट का करेंगे शुभारंभ, जानिए पूरा कार्यक्रम

Rahul