यूपी

सरकार की सख्ती के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध बूचड़खाने

7 3 सरकार की सख्ती के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध बूचड़खाने

कासगंज। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही अवैध पशु कटान पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हो, लेकिन कासगंज में यह आदेश कोई मायने नही है। धडल्ले से अवैध बूचडखाने संचालित हैं, जिनमें प्रतिदिन सैकडो पशुओ को काटा ही नहीं जाता, बल्कि खुली दुकानें लगाकर बेचा जाता है। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।

7 3 सरकार की सख्ती के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध बूचड़खाने

 कासगंज जिला मुख्यालय का जहां वेखौफ होकर अवैध बूचडखानो को अंजाम दिया जा रहा है, जब कि कासगंज जिले में एक भी बूचडाखाना पंजीकृत नही है, इसके बावजूद भी अमर बेल की तरह शहर में मीट की दर्जनो दुकने संचालित है, अब देख सकते हैं टेलीवीजन की तस्वीर मे सजी मीट की विसारतें और कैमरो की कैद में युवक पशु का सिर हाथ में लेकर घूमता प्रशासन के लिए बडी चुनौती दे रहा है… अब देखना होगा कि शहर में बेखौफ चल रही मीट की दुकान योगी शासन में बंद हो पाएगी या नही.. इसका जबाव भी जिला प्रशासन के पास है। इस बूचडखानों के मामले में मुस्लिम समाज सेवी अहमद मदनी ने बताया कि जिले भर में एक भी बूचडखाना नहीं इसके बावजूद पशुओ को काटकर खुले में रखकर बेचा जाता है।

rp vivek roy kasganj सरकार की सख्ती के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध बूचड़खाने – विवेक रॉय

Related posts

खत्म हो गया तीसरे चरण के प्रचार का शोर, 26 अप्रैल को वोटिंग

Aditya Mishra

यूपी राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष बने सुरेंद्र श्रीवास्तव

Shailendra Singh

आपकी गाड़ी में लगा है FASTag, ध्‍यान से पढ़ लीजिए ये 10 बिंदु   

Shailendra Singh