देश featured

बनारस में सोनिया का रोड शो: 5 हजार मोटरसाइकिल सवार करेंगे पायलेटिंग

Sonia Gandhi बनारस में सोनिया का रोड शो: 5 हजार मोटरसाइकिल सवार करेंगे पायलेटिंग

वाराणसी। सोनिया गांधी मंगलवार को 11 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचीं। सोनिया कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क से पं.कमलापति त्रिपाठी पार्क तक जाएगा। निर्धारित तीन घंटे का यह कार्यक्रम कचहरी से चलकर इंग्लिशिया लाइन पर पहुंचकर पूरा होगा। गांधी के निर्धारित रोड शो के अतिरिक्त हवाईअड्डे से सर्किट हाउस तक रास्ते में स्वागत की तैयारियां की गई हैं।

Sonia Gandhi

विधायक अजय राय के निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले हवाईअड्डे पर और निकट क्षेत्र के मार्ग पर भारी भीड़ जहां विधायक के नेतृत्व में स्वागत के लिए जुटाने की रणनीति बनी है। वहीं पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र के नेतृत्व में तरना शिवपुर में नगर प्रवेश से पूर्व स्वागत की योजना है। तरना से पूर्व भेल गेट पर भी सोनिया का स्वागत होगा। सर्किट हाउस पहुंचने पर वहां कांग्रेसजन वरिष्ठ नेता राजेशपति त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वागत करेंगे।

प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता एवं कार्यक्रम मीडिया प्रभारी प्रो. सतीश राय ने बताया कि एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक पांच हजार मोटरसाइकिलों पर सवार कार्यकर्ता लंबे काफिले के साथ पायलेटिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस में थोड़े विश्राम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नगर भ्रमण यात्रा कचहरी स्थित स्टेट बैंक के सामने डॉ. अंबेडकर स्थल से शुरू होगी। यात्रा से पूर्व प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डॉ. प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा परंपरागत गार्ड ऑफ आनर एवं राष्ट्रगीत ‘वंदेमातरम्’ के साथ यात्रा शुरू होगी।

वहां से रोड शो नदेसर, चैकाघाट, अलईपुर गोलगड्डा, पीलीकोठी, विश्वेश्वरगंज, मैदागिन, लहुराबीर, मलदहिया होते हुए इंग्लिशिया लाइन पहुंचकर पं.कमलापति त्रिपाठी के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर पूरी होगी, जहां कांग्रेस अध्यक्ष लोगों को संबोधित करेंगी।

उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद सोनिया गांधी बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन करके दशाश्वमेघ प्रस्थान करेंगी। मार्ग में स्वागत के लिए दर्जनों तोरणद्वार बनाए गए हैं।

Related posts

अच्छी सेहत चाहिए तो रोज पीए एक कप ब्लैक कॉफी, मिलेंगे कई फायदे

Rahul

IAS रविंद्र कुमार मादंड के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश, जाने पूरा मामला

Nitin Gupta

ऐतिहासिक दिन: पहली बार भारतीय वायु सेना में 3 महिला फाइटर पायलट

bharatkhabar