featured देश

सोशल मीडिया पर आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर, आरोपी गिरफ्तार

yogi aadityanath1 सोशल मीडिया पर आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर, आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक तस्वीर सोल मीडिया पर वायरल हो रही है, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाई की और मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले पर कार्यवाही करते हुए 25 वर्षीय युवक अब्दुल रज्जाक को वाराणसी के लंका से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

yogi aadityanath1 सोशल मीडिया पर आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर, आरोपी गिरफ्तार

जानकारियों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के कुछ ही घंटों बाद युवक ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिसके बाद से हिन्दू युवा वाहिनी और बजरंग दल ने लोगों ने इस पोस्ट के खिलाफ खूब प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लंका स्थित प्राफेसर कालोनी से गिरफ्तार किया गया, बाद में आरोपी को कोट में भी पेश किया जा चुका है।

11 मार्च को आए विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद 19 मार्च को गोरखपुर से बीजेपी के सासंद और पार्टी के हार्डकोर हिंदू नेता योगी आदित्यनाथ को सीएम पद की शपथ दिलाई गई। प्रदेश के नए सीएम को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार हंगामा मचा हुआ है। बता दें कि आदित्यनाथ अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।

 

Related posts

नॉटिंघम टेस्ट से पहले आलोचकों पर भड़के कप्तान विराट कोहली

mahesh yadav

प्रयागराज: राज्‍यपाल आनंदीबेन ने कहा- आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लें शैक्षणिक संस्थान  

Shailendra Singh

जानिए क्या है दिल्ली सरकार की डोर स्टेप डिलीवरी योजना ? कैसे घर-घर तक पहुंचेंगी सेवाएं

mahesh yadav