Breaking News बिज़नेस

शुरूआती कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट

share market down शुरूआती कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरवाट देखने को मिल रही है। शुरूआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ खुलकर 29555 पर काम कर रहा है।

share market down शुरूआती कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट

वहीं, निफ्टी में भी 22 अकों की गिरावट देखने को मिली, आज सुबह 10 बजे निफ्टी 9137 पर कारोबार करता दिखाई दिया। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक निफ्टी 0.26 % की गिरवाट के साथ कारोबार करने में सफल रहा है। वहीं बढ़त फार्मा इंडेक्स (0.30%) में तेजी देखने के मिल रही है।

भारतीय बाजारों के अलावा एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान में सूचकांक निक्केई 0.35 % की गिरावट के साथ 19521 के स्तर पर और कोरियाई कोस्पी 0.52 % की गिरावट के साथ 2153 के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दिए।

इसके अलावा चाइनीज सूचकांक शंघाई और हैंगसैंग दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हैंगसैंग 0.59 % की बढ़त के साथ 24454 के स्तर पर और शंघाई 0.07 % की मामूली बढ़त के साथ 3239 के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

Related posts

थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर दो युवक की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी

bharatkhabar

कांग्रेस को हिन्दू आतंकवाद पर जनता माफ नहीं करेगी, इन्हें माफी मांगनी चाहिए: जेटली

bharatkhabar

अगले दो दिनों के दौरे पर उत्तर प्रदेश में रहेंगी सोनियां, राहुल और प्रियंका गांधी

bharatkhabar