Uncategorized

उत्तराखंड को मिला नया CM, पीएम मोदी की मौजूदगी में त्रिवेन्द्र रावत ने लिया शपथ

trivendra singh rawat उत्तराखंड को मिला नया CM, पीएम मोदी की मौजूदगी में त्रिवेन्द्र रावत ने लिया शपथ

देहरादून। भाजपा देवभूमि की कमान किसने हाथों में सौंपेगी इस बात का फैसला शुक्रवार को ले लिया गया और आज  त्रिवेन्द्र सिंह रावत का औपचारिक रुप से शपथ लेकर उत्तराखंड की गद्दी पर काबिज हो गए हैं। हालांकि प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भाजपा के सामने कई नाम थे लेकिन उनसे से किए एक के नाम पर मुहर लगाने का मंथन बीते कई दिनों से जारी था लिहाजा शुक्रवार देर शाम त्रिवेन्द्र को विधायक दल का नेता चुना गया।

trivendra singh rawat उत्तराखंड को मिला नया CM, पीएम मोदी की मौजूदगी में त्रिवेन्द्र रावत ने लिया शपथ

 

जानिए कौन है त्रिवेन्द्र सिंह रावत?

त्रिवेंद्र सिंह रावत झारखण्ड में भाजपा के मामलों के प्रभारी है, संगठन पर इनकी अच्छी पकड़ा मानी जाती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक हैं। रावत उस समय से मोदी के करीबी मानें जाते हैं जिस वक्त मोदी भाजपा महासचिव व उत्तराखण्ड के प्रभारी थे। मोदी के करीब आने के बाद वो एक वक्त के बाद अमित शाह के भी करीब आ गए।

trivend siongh rwata उत्तराखंड को मिला नया CM, पीएम मोदी की मौजूदगी में त्रिवेन्द्र रावत ने लिया शपथ

बता दें कि चुनावी नतीजे आने के बाद उनका सीएम के दावेदारों की नाम लिस्ट में आगे चल रहा था। रावत ने डोइवाला से कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट को 24000 वोटों से हराया था।

Related posts

शेयर बाजार का रिकॉर्ड स्तर सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा

Rani Naqvi

मोदी बोले: गुस्सा तो आता है लेकिन अंदर ही रखता हूं, शेख हसीना की भेजी हुई ढाका की मिठाई खाता हूं

bharatkhabar

व्यापार संघ का चुनाव : मंगलवार को आएंगे नतीजें

shipra saxena