featured देश

EVM विवाद : ममता ने चुनाव आयोग से ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की अपील

mamata banerjee EVM विवाद : ममता ने चुनाव आयोग से ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की अपील

कोलकाता। पांच राज्यों के चुनावी नजीते आने के बाद एक ईवीएम मशीन का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मायावती, राहुल गांधी और केजरीवाल के बाद अब इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी कूद पड़ी है उनका कहना है कि आयोग को इस मुद्दे पर ऑल पार्टी मीटिंग बुलानी चाहिए।

mamata banerjee EVM विवाद : ममता ने चुनाव आयोग से ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की अपील

दरअसल ममता ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के उस वीडियो टेप का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ हो सकने की बात कही थी। इस टेप का हवाला देते हुए ममता ने कहा कि मैं कुछ नहीं कर रही हूं लेकिन स्वामी कानून के अच्छे जानकार हैं इसलिए वो जो कुछ भी कह रहे हैं उसे समझा जाना चाहिए और सही तरीके जांच होनी चाहिए। कोई माने या ना मानें उनकी ये इच्छा है।

बता दें कि 11 मार्च को चुनावी नतीजो में भाजपा को यूपी और उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत मिला जिसके बाद मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी हार का ठीकरा ईवीएम मशीन के सिर फोड़ा। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीने से छेड़ाछाड़ की गई है इसलिए इन चुनावों को रद्द कर दोबारा चुनाव कराएं जाए। वहीं मायावती के बाद सूबे के मुखिया अखिलेश ने भी अपनी बुआ का साथ दिया जिसके बाद राहुल ने भी ईवीएम पर कई सवाल खड़े किए। और आखिर में केजरीवाल ने इस मशीन की जंग को पंजाब तक ले गए।

Related posts

मेरठ: ब्रास बैंड गुड्स ने दिया सांसद राजेंद्र अग्रवाल को ज्ञापन, सांसद से की समस्या का हल निकालने की अपील

Saurabh

LIVE: लोकसभा में 10% आरक्षण का बिल पेश, 5 बजे होगी बहस

mahesh yadav

ईडी ने कसा जाकिर नाइक पर शिकंजा, जब्त की 18.37 करोड़ की संपत्ति

kumari ashu