वायरल

जानिए क्यों वायरल हो रहा है ‘मोदी मैजिक लॉक’

Modi Magic जानिए क्यों वायरल हो रहा है 'मोदी मैजिक लॉक'

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद हारे हुए विधायकों ने अपना आशियाना खाली करना शुरू कर दिया है, लेकिन खाली हुए आशियानों में खबर ये है की एक विधायक के कार्यालय पर मोदी नाम का ताला जड़ दिया गया है।

Modi Magic जानिए क्यों वायरल हो रहा है 'मोदी मैजिक लॉक'

दरअसल चुनावों में हारे पार्टियों के विधायक अपने सरकारी आवास खाली कर रहे हैं ताकि नए लोग कार्यभार और ‘घर-बार’ संभाल सके। समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा का कार्यालय खाली करना भी सोशल मीडिया में खूब चर्चा पर है क्योंकि उनके कार्यालय के मेन गेट पर जो ताला लगा है, उस पर ‘मोदी मैजिक’ लिखा है। दरअसल बात यह है कि ताले की कंपनी का नाम ‘मोदी मैजिक’ है जो कि उनके घर पर लगा हुआ पाया गया।

बताते चलें कि इस विधानसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया था और 403 विधानसभा सीटों में दोनों पार्टियां मिलकर सिर्फ 56 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई। इनमें से कांग्रेस के हाथ सिर्फ 7 सीटें आई।

Related posts

दक्षिण सुपरस्टार विजय, अजित और धनुष के बारे में सबकुछ बता सकते हैं शाहरुख खान

Trinath Mishra

पीएम के सूट खरीददार लालजी बोले, मैंने नहीं सरेंडर किए 6 हजार करोड़

bharatkhabar

काजल राघवानी- खेसारीलाल यादव का प्यार करने का ये स्टाईल हो रहा पॉपुलर

bharatkhabar