वायरल

जानिए क्यों वायरल हो रहा है ‘मोदी मैजिक लॉक’

Modi Magic जानिए क्यों वायरल हो रहा है 'मोदी मैजिक लॉक'

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद हारे हुए विधायकों ने अपना आशियाना खाली करना शुरू कर दिया है, लेकिन खाली हुए आशियानों में खबर ये है की एक विधायक के कार्यालय पर मोदी नाम का ताला जड़ दिया गया है।

Modi Magic जानिए क्यों वायरल हो रहा है 'मोदी मैजिक लॉक'

दरअसल चुनावों में हारे पार्टियों के विधायक अपने सरकारी आवास खाली कर रहे हैं ताकि नए लोग कार्यभार और ‘घर-बार’ संभाल सके। समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा का कार्यालय खाली करना भी सोशल मीडिया में खूब चर्चा पर है क्योंकि उनके कार्यालय के मेन गेट पर जो ताला लगा है, उस पर ‘मोदी मैजिक’ लिखा है। दरअसल बात यह है कि ताले की कंपनी का नाम ‘मोदी मैजिक’ है जो कि उनके घर पर लगा हुआ पाया गया।

बताते चलें कि इस विधानसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया था और 403 विधानसभा सीटों में दोनों पार्टियां मिलकर सिर्फ 56 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई। इनमें से कांग्रेस के हाथ सिर्फ 7 सीटें आई।

Related posts

पंजाब पुलिस का दिखा हैवान चेहरा,महिला को गाड़ी की छत पर पूरे गांव मे घुमाया

rituraj

इस घर से बच्चों की नहीं बल्कि आती है म्यो म्यो की आवाज

shipra saxena

पत्रकारिता की साख बचाने के लिए प्रेस काउंसिल का नया बयान, पेड खबर से बचें अखबार, चैनल

bharatkhabar