featured Breaking News देश

सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में अमित शाह को सर्वोच्च न्यायालय से राहत

Amit Shah सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में अमित शाह को सर्वोच्च न्यायालय से राहत

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह को सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में सोमवार को उस वक्त राहत मिली, जब सर्वोच्च न्यायालय ने सामाजिक कार्यकर्ता तथा पूर्व नौकरशाह हर्ष मंदर की इससे संबंधित याचिका खारिज कर दी। मंदर ने इस मामले में शाह को आरोपों से बरी किए जाने को चुनौती दी थी।

Amit Shah

न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने मंदर की याचिका खारिज कर दी। उन्होंने बम्बई उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी। न्यायालय ने इस आधार पर शाह को आरोपों से बरी किए जाने के खिलाफ दायर मंदर की याचिका खारिज कर दी थी कि इस मामले में आखिर उनका औचित्य क्या है?

मंदर की याचिका खारिज करते हुए शीर्ष अदालत की पीठ ने कहा, “जब एक वास्तव में पीड़ित व्यक्ति अदालत की शरण में आता है तो यह एक अलग मामला होता है, लेकिन जब कोई ऐसा व्यक्ति, जिसका मामले से दूर-दूर तक संबंध नहीं होता, अदालत का दरवाजा खटखटाता है तो यह अलग होता है।”

Related posts

गुजरात के गीर जंगल में शेरों की मौत का सिलसिला जारी, 18 दिनों में 21 शेर की मौत

rituraj

आतंकवाद को फंडिंग करना बंद करे कतर: डोनाल्ड ट्रंप

Rani Naqvi

एलजी ने मां वैष्णो देवी के दरबार में लगाई हाजिरी..

Mamta Gautam