featured दुनिया

हेडफोन ने छोड़े चेहरे पर निशान….जानिए कैसे?

headfone blast 1 हेडफोन ने छोड़े चेहरे पर निशान....जानिए कैसे?

सिडनी। फोन पर गाने सुनना हो या फिर फिल्म देखना किसी भी चीज के लिए अगर आपको एक चीज की जरुरत पड़ती है तो वो है हेडफोन। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिसे जानने के बाद आप दंग रह जाएगे और शायद अगली बार हेडफोन का इस्तेमाल करने से पहले दस बार जरुर सोचे।

headfone blast हेडफोन ने छोड़े चेहरे पर निशान....जानिए कैसे?

दरअसल बीजिंग से मेलबर्न जाने वाली फ्लाइट में एक महिला हेडफोन से गाने सुन रही थी लेकिन गाने को सुनते-सुनते उसके हेडफोन से विस्फोट हो गया और चेहरा जल गया। जिसके बाद फ्लाइट में अचानक सभी घबरा गए। बताया जा रहा है कि महिला की गाना सुनते -सुनते आंख लग गई थी और चेहरे पर जलन होने की वजह से जब उसने अपनी आंख खुली तो इसे इसके बारे में पता चला।

महिला ने तुंरत ही अपना चेहरा पकड़ लिया और जल्दी से हेडफोन को दूर फेंका लेकिन तब तक उसका चेहरा, गर्दन और हाथ काफी हद तक जल गया। महिला के चीखने के बाद फ्लाइट में मौजूद सहायक उसकी मदद के लिए आए और उसका प्राथमिक उपचार किया। इसके साथ ही हेडफोन पर पानी डालकर आग को बुझाया। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि हेडफोन किस कंपनी का था। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है लीथियम -आयरन बैटरी में गड़बड़ी की वजह से ये घटना हुई।

Related posts

वाराणसी में हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन, बने 597 आयुष्मान कार्ड

Aditya Mishra

न्यूज़ चैनल के डिबेट कार्यक्रम में सपाई आपस में भिड़े,एक की मौत

bharatkhabar

सीएम तीरथ ने अंबेडकर जयंती की दी बधाई, महिलाओं को शॉल देकर किया सम्मानित

pratiyush chaubey