दुनिया

अमेरिका: ग्वाटेमाला के होस्टल में लगी आग, 21 बच्चों की मौत

gvatemal अमेरिका: ग्वाटेमाला के होस्टल में लगी आग, 21 बच्चों की मौत

ग्वाटेमाला। अमेरिका के ग्वाटेमाला में एक होस्टल में भयंकर आग लग गई। इस हादसे में होस्टल में रहने वाली 19 लड़कियों की मौत हो गई। साथ ही 25 से ज्यादा लड़कियां घायल होने की खबरें मिल रही है। इस हादसे में मरने वाली इन लड़कियों की उम्र 12 से 17 साल होगी।

gvatemal अमेरिका: ग्वाटेमाला के होस्टल में लगी आग, 21 बच्चों की मौत

जानकारी के अनुसार बच्चों का यह होस्टल सानजोन पिलोना नगर में है। यह होस्टल 18 साल तक की बेघर लड़कियों का पालन-पोषण करता है और उनकी पढ़ाई का खर्चा उठाता है। स्थानिय मीडिया के मुताबिक 400 बच्चों की क्षमता वाले इस होस्टल में 400 से ज्यादा बच्चे रहते है।

ग्वाटेमाला की पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से 19 शव निकाले गए है। साथ ही इस हादसे में घायल हुई बच्चियों को हाॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस होस्टम में आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी पुलिस को अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस फिलहाल आग लगने के कारण की जांच कर रही है।

Related posts

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोप में जांच

Anuradha Singh

नेपाल ने दिया चीन को झटका, हाईड्रो प्रॉजेक्ट निर्माण के लिए चीन से वापस लिया ठेका

Breaking News

पाकिस्तानः नवाज शरीफ को 10 बेटी को 7 साल की सजा

mahesh yadav