featured देश

पूर्व पाक NSA का खुलासा, सीमापार आतंकवाद का उदाहरण है मुंबई हमला

Durrani पूर्व पाक NSA का खुलासा, सीमापार आतंकवाद का उदाहरण है मुंबई हमला

नई दिल्ली। 26/11 को मुंबई में हुए हमले को लेकर आज पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उस हमले के पीछे पाकिस्तान के ही आतंकी संगठन के लोग थे। भारत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होेंने कहा कि मुंबई में हुआ आतंकी हमला सीमा पार आतंकवाद का एक उदाहरण है। दुर्रानी ने कहा कि पाकिस्तान को इस मामले में कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

Durrani पूर्व पाक NSA का खुलासा, सीमापार आतंकवाद का उदाहरण है मुंबई हमला

गौरतलब है कि पूर्व पाक राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दुर्रानी का कहना है कि पाकिस्तान को हाफिज सईद के मामले में सख्ती से निपटने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि भारत लगातार पाकिस्तान से हाफिज सईद के खिलाफ कार्यवाही की मांग करता रहा है, वहीं पाकिस्तान इस पर कार्यवाई को लेकर सबूत ना होने की बात कह कर टालता रहा है।

बता दें कि भारत के रक्षा अध्ययन संस्थान इंस्‍टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्‍टडीज एंड एनालिसिस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दुर्रानी ने यह खुलासा किया है। बता दें कि इस कार्यक्रम में देश रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद थे। वहीं रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारत-अफगानिस्‍तान कई दशकों से परोक्ष युद्ध के शिकार हुए हैं। आज के विश्व में आतंकवाद अंतरराष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, इस कार्यक्रम में चर्चा का विषय , कॉम्‍बेटिंग टेरेरिज्‍म इवॉल्विंग एन एशियन रेस्‍पॉन्‍स है।

Related posts

24 करोड़ आबादी वाले यूपी में 18 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन, क्लस्टर मॉडल 2.0 से बढ़ी रफ्तार

Saurabh

तुलसी और भगवान विष्णु के विवाह का पर्व है देवोत्थानी एकादशी

piyush shukla

पतंजलि को झटका, आंवला जूस टेस्ट में हुआ फेल

Nitin Gupta