पंजाब

वेतन नहीं मिलने पर जारी है कर्मचारियों की अनोखी जंग

punjab teachers protest वेतन नहीं मिलने पर जारी है कर्मचारियों की अनोखी जंग

मोगा। बीते 4 महीनों से सैलरी नहीं मिलने की वजह से नाराज राज्य के 1100 सर्व शिक्षा अभियान ने दफ्तर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ एक अनोखा अभियान चलाया है खबरों की मानें तो सभी कर्मचारियों ने सरकारी दफ्तरों की दीवारों पर सरकार का खजाना भरने की मांग के चलते कुछ पोस्टर लगाए है।

punjab teachers protest वेतन नहीं मिलने पर जारी है कर्मचारियों की अनोखी जंग

बता दें कि साल 2008-9 में सरकार ने भर्ती किए हुए सर्व शिक्षा कर्मियों को सरकार ने जहां भी ड्यूटी पर तैनात किया है उस स्थान पर ये कर्मी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं लेकिन उन्हें वेतन के अलावा अन्य मांगों को पूरा कराने के लिए कई बार लड़ाई लड़नी पड़ी है।

इस अभियान ने जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार खजाना खाली होने की दुहाई देकर वेतन देने में देरी कर रही है जिसकी वजह से उन्होंने ये तरीका निकाला है। इसके साथ ही इन कर्मियों की राजधानी चंड़ीगढ़ में चल रही भूख हड़ताल के 20 दिन बीत चुके है लेकिन अभी तक सरकार ने कोई भी ऐक्शन नहीं लिया है। वहीं इन लोगों का कहना है जब तक मांगों को तुंरत कार्यवाही नहीं होती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

Related posts

मुसीबतों में घीरी कैप्टन सरकार, गुरजीत सिंह पर फिर भ्रष्टाचारा का आरोप लगा

Vijay Shrer

सरकारी खजाने पर कैप्टन के पाकिस्तानी दोस्त कर रहे हैं मौज: हरसिमरत

Pradeep sharma

पंजाब में 68 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान, जानिए कौन जीत रहा 2022 का रण?

Saurabh