featured Breaking News देश

तनाव की स्थिति के बीच कश्मीर के 2 जिलों में कर्फ्यू जारी

kashmir 1 तनाव की स्थिति के बीच कश्मीर के 2 जिलों में कर्फ्यू जारी

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के दो जिलों में शनिवार को प्रशासन ने कर्फ्यू जारी रखा। इसके साथ ही घाटी के कई अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिबंध लगा हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “आज (शनिवार) पुलवामा और कुलगाम जिलों में कर्फ्यू जारी रहेगा। सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत अन्य स्थानों पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा।”

kashmir

अधिकारी ने बताया, “पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।”

अलगाववादियों द्वारा शुक्रवार को आहूत प्रदर्शन के मद्देनजर घाटी में व्यापक तौर पर कर्फ्यू लगाया गया। घाटी में उग्र भीड़ द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने से नागरिकों और सुरक्षाबलों सहित 100 से अधिक लोग घायल हुए। बडगाम जिले के बीरवा क्षेत्र में एक शख्स की मौत हो गई।

पुलिस और सीआरपीएफ ने भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) के सोनवार स्थित कार्यालय की और बढ़ रही भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे। वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को कोई खतरा नहीं है।

Related posts

तेजस्वी हिंदू राष्ट्र का निर्माण् ही हमारा ध्येय: शांता अक्का

sushil kumar

अनुकृति वास ने जीता मिस इंडिया का खिताब, मिस वर्ल्‍ड ने पहनाया मिस इंडिया 2018 का ताज

mahesh yadav

Aaj Ka Panchang: 20 अगस्त 2022 का पंचांग, जानें आज का पक्ष और राहुकाल

Nitin Gupta