featured देश

पैसे के साथ-साथ अब रेल टिकट भी देगा ATM

atm train पैसे के साथ-साथ अब रेल टिकट भी देगा ATM

नई दिल्ली। अगर आप रेलवे के जनरल डिब्बे से सफर करते है और एक टिकट पाने के लिए आपको घंटों की लाइन में इंतजार करना पड़ता है तो आपके लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। अब आपको एटीएम से पैसे के साथ-साथ टिकट भी मिलेगा।

atm train पैसे के साथ-साथ अब रेल टिकट भी देगा ATM

खबरों की मानें तो रेलवे ने इसके लिए अपनी तैयारी साल 2016 से शुरु कर दी थी और ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि अप्रैल 2017 में इसे पूरा कर जल्द ही ट्रायल शुरु कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए रेलवे और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से करार भी कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रेलवे और एसबीआई बैंक के अधिकारियों के बीच बैठक भी हो चुकी है। जिसके बाद सेंटर फॉर रेलवे इन्फोर्मेशन सिस्टम यानी क्रिस ने सॉफ्टवेयर बनाना शुरु कर दिया है।

बता दें कि पिछले दिनों झारखंड ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर एसबीआई ने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई है। जिसका इस्तेमाल टिकट को खरीदने के लिए किया जा रहा है। इसमें यात्रियों की सुविधाओं का खयाल रखते हुए टिकट प्रिंट होकर तुरंत निकल आएगा। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो भी नोट या फिर सिक्के डालने पर आप आसानी से टिकट पा सकते है।

Related posts

उत्तरी कश्मीर के जंगल में भारमीय सेना ने आतंकी ठिकाने को किया नष्ट

Aman Sharma

कानपुरः कोरोना की थर्ड वेव से निपटने के लिए IIT ने तैयार की ‘संजीवनी’, जानिए खासियत

Shailendra Singh

ऋषिकेश-रुद्रप्रयाग हाईवे पर खुदाई के दौरान मिला सोना

lucknow bureua