featured देश

10 से ज्यादा बैन नोट रखने पर देना होगा जुर्माना, नया आर्डिनेंस लागू

old notes 10 से ज्यादा बैन नोट रखने पर देना होगा जुर्माना, नया आर्डिनेंस लागू

नई दिल्ली। नोटबंदी लागू किए हुए सरकार को आने वाली 8 मार्च को चार महीने पूरे हो जाएगें जिसके चलते केंद्र ने आज एक नया नोटिफिकेशन लागू किया है। इस नए नियम के अनुसार अगर अब किसी के भी पास 500 और 1000 के बंद नोटों की संख्या 10 से अधिक होगी तो उसे जुर्माना भरना होगा। कानून के तहत ऐसे लोगों पर कम से कम 10,000 रुपये देने का प्रावधान किया गया है।

old notes 10 से ज्यादा बैन नोट रखने पर देना होगा जुर्माना, नया आर्डिनेंस लागू

फरवरी में पारित हुआ था कानून:-

दरअसल संसद में पिछले महीने या यूं कहे कि फरवरी में देनदारी दायित्व समाप्ति कानून 2017 पारित किया है। इस कानून को पारित करने का अहम मकसद बैन हो चुके 500 और 1000 नोटों का इस्तेमाल करते हुए समानान्तर अर्थव्यवस्था चलाने की संभावनाओं को खत्म करना है। इस कानून पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 27 फरवरी को हस्ताक्षर कर इसे कानूनी रुप दे दिया है। बता दें, 8 नवंबर को पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए 500 और 100 के नोटों को बंद करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था जिसके बाद केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की गई।

ये है नया कानून:-

-सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 31 मार्च 2017 की तय तारीख के बाद बैन नोटों को रखने वालों पर जुर्माना देने के अलावा जेल भी जाना पड़ सकता है।

– रिसर्च या फिर स्टडी के लिए 25 पुराने नोट रखे जा सकते हैं।

-कानून को तोड़ने पर 10,000 रुपये या फिर उससे ज्यादा जुर्माना लगाया जा सकता है।

Related posts

वाराणसी: हरदत्तपुर में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

Pradeep sharma

71वें गणतंत्र दिवस पर CAA विरोध-प्रदर्शन भी आजादी के रंग में रंगा, महिलाओं ने तिरंगे कलर के हिजाब में लगाए आजादी के नारे

Rani Naqvi

पाक सेना की ओर से हो रही गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद

Rani Naqvi