featured यूपी

छठें चरण के प्रचार का आगाज, यूपी में दिखेगा रैलियों का रेला

rally छठें चरण के प्रचार का आगाज, यूपी में दिखेगा रैलियों का रेला

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके है तो वहीं छठें चरण के लिए राजनैतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। छठें चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को मतदान होना है जिसमें महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया शामिल हैं।

rally छठें चरण के प्रचार का आगाज, यूपी में दिखेगा रैलियों का रेला

इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह गोरखपुर में रैली करेंगे जिसमें उनका साथ योगी आदित्नाथ देंगे तो वहीं आरजेडी प्रमुख लालू यादव सपा-कांग्रेस गठबंधन के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गरजेंगे। लालू यादव की रैली पिंडरा विधानसभा के कठीरांव स्थित सरजू प्रसाद इंटर कॉलेज में दोपहर करीबन 3 बजे होगी। इसके अलावा मायावती मऊ और गाजीपुर में जनता को संबोधित करेंगी तो वहीं सूबे मुखिया अखिलेश यादव मुलायम के गढ़ आजमगढ़ में 7 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

मणिपुर में राहुल को टक्कर देंगे अमित शाह:-

एक ओर जहां सभी दिग्गज यूपी के छठें चरण का प्रचार करेंगे तो वहीं राहुल गांधी आज इंफाल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। युवराज दोपहर 2 बजे इम्फाल ईस्ट के हाफ्ता केंगजिबंग मैदान में जनसभा करेंगे और उन्हें टक्कर देते हुए अमित शाह मणिपुर में 2 रैलियां करेंगे। शाह की पहली जनसभा सुबह 11.15 बजे ब्रिज एम थॉमस ग्राउंड और दूसरी दोपहर 1 बजे चेन्गेई प्लेग्राउंड और शाम को शाह 4 बजे होटल इम्फाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

amit rahul छठें चरण के प्रचार का आगाज, यूपी में दिखेगा रैलियों का रेला

5 मार्च को पीएम मोदी वाराणसी में करेंगे रोड शो :-

यूपी विधासभा चुनाव में एक के बाद एक रैली करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी दो दिन वहीं रहेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। साथ ही 5 मार्च को रोड शो करेंगे।

modi 3 1 छठें चरण के प्रचार का आगाज, यूपी में दिखेगा रैलियों का रेला

बता दें कि यूपी विधानसभा के पांच चरण पूरे हो चुके है और केवल दो चरण बाकी जो कि 4 और 8 मार्च को है। 8 मार्च को यूपी चुनाव का आखिरी चरण है जिसमें 7 जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग होनी है जिसमें वाराणसी सहित गाजीपुर,चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर शामिल है।

Related posts

विश्वास ने कविताओं के जरिए साधा राजनीतिक पार्टियों पर निशाना

Vijay Shrer

यूपी : लॉकडाउन में मिलेगी ढील, योगी के मंत्री का बड़ा बयान

sushil kumar

गौरक्षकों द्वारा हुई रकबर की मौत को लेकर कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग

Rani Naqvi